जनरल स्टोर से नगदी चोरी के आरोप में 03 बाल अपचारी व चोरी की सामान का खरीददार हिरासत में
जनरल स्टोर से नगदी चोरी के आरोप में 03 बाल अपचारी व चोरी की सामान का खरीददार हिरासत में

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा  जनरल स्टोर में  नगदी चोरी  के आरोप में  3  बाल अपचारी  को हिरासत में  लिए जिनसे पूछताछ में  चोरी का सामान के खरीदार  को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


दिनांक 19-20.10.2019 कि रात्रि कुडूमकेला निवासी अमन अग्रवाल के जनरल स्टोर के छत का छप्पर के रास्ते दुकान अंदर से 4-5 हजार रूपये के सिक्कों की चोरी करने के आरोप में कुरूमकेला के 03 बाल अपचारियों को घरघोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया ।


इसे भी पढ़ें :- महिला के साथ आपत्ति जनक अवस्था मे पकड़ाया बीएमओ, ग्रामीणों ने की पिटाई


बालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने पूर्व में चोरी की हुई एक तांबे का परात को कुरूमकेला के प्रभाकर खर्रा को बेचना बताया, जिससे प्रभाकर खर्रा को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया तथा बाल अपचारियों को किशोर बोर्ड न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।


इसे भी पढ़ें :- प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर


चोरी की रिपोर्ट के संबंध में थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता अमन अग्रवाल निवासी कुडूमकेला के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 200/19 धारा 380, 457 भा द वि पंजीबद्ध किया गया है ।