कांग्रेस सांसद की पत्नी ने किस्मत को बताया रेप की तरह, कहा मजे लीजिए
 

कांग्रेस सांसद की पत्नी ने किस्मत को बताया रेप की तरह, कहा मजे लीजिए


TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


 


वैसे तो कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता अपने बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब कांग्रेस के एक सांसद हिबी ईडन (Hibi Eden) की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन (Anna Linda Eden) ने रेप और किस्मत का ऐसा कनेक्शन बताया जिससे अब उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।


उन्होंने रेप जैसे घृणित कृत्य को किस्मत की तरफ बता दिया। उन्हें किस्मत और रेप में कोई अंतर दिखाई नहीं देता। उनके इस पोस्ट से काफी बवाल मचा और लोगों ने इतना तक कह डाला कि किसी औरत की रेप को लेकर ऐसी सोच कैसे हो सकती है?


इसे भी पढ़ें :- प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर


दरअसल मामला केरल के कांग्रेस सांसद हिबी ईडन (Hibi Eden) की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन (Anna Linda Eden) से जुड़ा हुआ है। अन्ना लिंडा ईडन (Anna Linda Eden) ने मंगलवार को सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा – “भाग्य बलात्कार की तरह है, अगर आप इसका विरोध नहीं कर सकते, तो इसका आनंद उठाने की कोशिश कीजिए।”


इसे भी पढ़ें :- भाजपा के पूर्व विधायक की 'गायब' बेटी का वीडियो सामने आया बोली मैं किसी के साथ नहीं, अकेली आई हूं, घर में थी परेशान


इसके बाद तो उनके पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। अपने विवादित बयान की वजह से लिंडा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा तो उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।


इसे भी पढ़ें :- विडियो ख़बर : चितरंगी ब्लाक में करोड़ों का अवैध खनिज कारोबार जारी, अवैध धंधे में लगे माफिया के हौसले बुलन्द, प्रशासन चुप


अन्ना लिंडा ईडन (Anna Linda Eden) ने अपने इस बेतुके पोस्ट कैप्शन के साथ दो वीडियो भी शेयर किए थे। इसमें एक वीडियो क्लिप में उनके घर में घुसे बारिश के पानी से वे खुद को और बच्चों को बचाकर बाहर निकालती हुई दिखाई दे रही हैं। सोमवार को भारी बारिश होने की वजह से कोच्ची में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी।


इस वजह से पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठप पड़ गई थी और हर तरफ जाम की स्थिति बन गई थी। गौरतलब है कि हिबी ईडन (Hibi Eden) ने विधायक का पद त्याग कर कांग्रेस की टिकट पर एर्नाकुलम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में जीत हासिल कर वे सांसद बने थे। केरल का यह क्षेत्र कांग्रेस के मजबूत किलों में से एक है।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत
Image