पुलिस स्मृति दिवस पर शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन
पुलिस स्मृति दिवस पर शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. प्रतिवर्ष की भांति भारत- चीन सीमा पर लद्दाख में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों की शहादत में 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन कर श्रद्धांजलि देने शहीद पुलिस दिवस में माननीय न्यायालय के न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल के साथ मीडिया के साथियों तथा जिले में निवासरत सहित पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।


शहीद परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे द्वारा किया गया । शहीद दिवस परेड में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा 01 सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2019 के बीच शहीद हुए अमर शहीदों के नामों का वाचन (स्मरण) किया गया ।


इसे भी पढ़ें :- सनसनीखेज अपहरण प्रकरण का खुलासा, कल्पना से परे रची फरियादी ने अपहरण की साजिश


कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री रामाशंकर प्रसाद एवं अन्य सम्मानीय न्यायधीशगण, शहीद परिवारों के सदस्यगण, जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी प्रभारी एवं शहर तथा रक्षित केंद्र के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम वाचन (स्मरण) पश्चात बारी-बारी कर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस वर्ष शहीदों की सूची में 292 शहीदों का नाम स्मरण (वाचन) पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया ।


इसे भी पढ़ें :- चलती ट्रेन मे बच्ची ने लिया जन्म, नागदा जीआरपी की मदद से महिला को पहुचाया अस्पताल


जिले में निवासरत 10 शहीदों क्रमश: स्वर्गीय श्री सुभाष बेहरा, स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण राठिया, स्वर्गीय श्री वीर सिंह श्रीवास, स्वर्गीय श्री राघव राम ओझा, स्वर्गीय श्री सुख साय भगत, स्वर्गीय श्री शिवकुमार सिदार, स्वर्गीय श्री टानिक लाल पटेल, स्वर्गीय श्री पंचराम भगत, स्वर्गीय श्री राजाराम एक्का एवं स्वर्गीय श्री रोहित कुमार के परिजन को पुलिस अधीक्षक एवं अतिथिगणों द्वारा शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया पश्चात शहीदों से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यक्तिगत/ सार्वजनिक समस्याओं को सुना जाकर समय सीमा के भीतर निराकरण करने का आश्वासन दे दोपहर भोजन उपरांत शहीदों के परिजनों को सम्मान उनके निवास स्थान भेजा गया है ।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image