खाटूश्याम के जयकारों से गूंज उठा मेहतवास, 11 किलो मावे का केक काटकर मनाया श्याम बाबा का जन्मोत्सव |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- देवउठनी एकादशी पर नगर के श्यामप्रेमियो बाबा श्री खाटूश्याम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्री श्यामबाबा का फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया।
शाम 7.30 महाआरती के साथ बाबा की ज्योत जलाई गई। रात्रि 8 बजे से भव्य भजन व श्याम कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक व संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। सुमधुर श्याम भजनों पर जमकर झूमे शृद्धालु।
AROGYA SEWA KENDRA BHOPAL DR VINOD MISHRA |
रात्रि में बाबा के जन्मदिन पर 11 किलो मावे का केक काटकर प्रसादी का वितरण हुआ। आयोजन में श्यामप्रेमी पवन अग्रवाल, अरुण गुप्ता, शैलेश जालवाल, आशीष सोनी, अजय शर्मा, , नीलेश मेहता, पंडित भुवनेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा, राजेन्द्र सोनी, सुभाष सोनी, राजू गांधी,योगेश राय, आकाश धीमन आदि भक्तगण मौजूद रहे।