विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गीत की छटा देखने को मिली |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गीत की छटा देखने को मिली
- चार थीम विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर आधारित था
- तीन स्तर पर विकासखण्ड जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित
रायगढ़, जिला प्रशासन और जनपद पंचायत रायगढ़ द्वारा पंजरी प्लांट नगर निगम आडिटोरियम में विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आदिवासी लोकनृत्य, लोकगीत, लोक संस्कृति से समाहित चार थीम पर आधारित प्रतियोगिता में विवाह, फसल कटाई,पारंपरिक त्यौहार और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम को भी शामिल किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने किया।
इसे भी पढ़ें :- खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी, रहवासियों को सांस लेने मे हुई तकलीफ
इस अवसर पर रायगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामकुमार भगत, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, रायगढ़ एसडीएम श्री आशीष देवांगन, जनपद पंचायत रायगढ़ सीईओ श्री सागर सिंह राज, सहायक आयुक्त आदिवासी जितेन्द्र गुप्ता, प्राचार्य राजेश डेनियल, डॉ. नरेन्द्र पर्वत, रोशनी दुबे, श्रीकांत पांडेय, आदिवासी लोक कलाकार अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :- 33 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड फिगर, वायरल हुई बिकिनी में हॉट तस्वीरें
नेशनल ट्रायवल डंास फेस्टिवल का आयोजन तीन स्तर पर किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी, जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। और जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी कला को दिखायेंगे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पारंपरिक पकवान ठेठरी, खुरमी का स्टाल लगाया गया था। विधायक और कलेक्टर ने पारंपरिक पकवान का स्वाद लिया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी लोक नृत्य , लोक कला, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये सार्थक प्रयास कर रही है साथ ही युवा वर्ग को अपनी कला क े क्षेत्र में आगे लाने का प्रसास कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र पर्वत ने लोक संस्कृति लोक परंपरा का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय अपनी परंपराओं और अपनी प्र$कृति को धरोहर के रूप में सहेज कर रखते है। हमारे रायगढ़ जिले के नव विकासखण्ड में पांच विकासखण्ड आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड शामिल है।
इसे भी पढ़ें :- फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मानसिक रूप से प्रताडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में कला का चयन परंपरागत नृत्य, पहनावा, वाद यंत्र आदि को विशेष ध्यान रखा गया था। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति ग्राम पंचायत सियारपाली के कलाकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान थीम पर आधारित छत्तीसगढ़ी गीत 'सोना नई, चांदी नई जिये के अधिकार हे.........दाई ददा के सपना हमु मन ल लिखे पढ़़े के अधिकार देÓ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। दूसरी प्रस्तुति ग्राम जोरापाली के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ भजन प्रस्तुत किया गया। तीसरी प्रस्तुति ग्राम पंचायत खैरपुर के द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई।