TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
घर मे इलाज के लिए रखे रुपयों सहीत ले गए गेस सिलेंडर
नागदा में इन दिनों वारदातों का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा हैं ।ताजा मामला नागदा के ई ब्लाक अंबे माता मंदिर के पास टापरी में रहने वाले भगवान नाम के युवक के यहाँ का है जिसके मकान में रात को चोरों ने धावा बोल दिया।
जब चोरों से मकान का ताला नही टूटा तो पूरे दरवाजे की चौखट उखाड़ दी और घर मे रखे नगदी में करीब15000 हजार रुपये और गैस सिलेंडर उठा ले गए। भगवान ने बताया कि आसपास में अवैध रूप से बिक रही शराब इसका मुख्य कारण हो सकता हैं क्यो की आये दिन शराब बेच रहे माफ़िया द्वारा उसके घर के आगे उठना बैठना रहता है जिससे कई बार तो शराब पीकर महिलाओं से छेड़छाड़ की हरकत भी हो चुकी है ।
बिरला ग्राम पुलिस के सुस्त रवैये के कारण शराब माफ़ियाओ पर अब तक लगाम नही लग पाई है। अब देखना यह है कि बिरला ग्राम पुलिस इस मामले को कैसे अंजाम तक पहुचाती हैं।