TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर, जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के तहत ऋण माफी के लिए गुलाबी फार्म भरने वाले करीब दो हजार किसानों ने आज शनिवार को जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में लगाये गये शिविरों का लाभ उठाया और अपने आवेदनों का निराकरण कराया ।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एस.के. निगम के मुताबिक जनपद पंचायत मुख्यालयों में लगाये गये शिविरों को मिलाकर अभी तक बैंकों द्वारा गुलाबी फार्म में ऋण माफी के लिए किसानों द्वारा भरे गये 5100 से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है ।
डॉ. निगम ने किसानों से गुलाबी फार्म भरने वाले ऐसे सभी किसानों से जिन्होंने अभी तक अपने आवेदनों का निराकरण नहीं कराया है से अपील की है कि सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक शाखाओं में जाकर अपने आवेदनों का शीघ्र से शीघ्र निराकरण करा लें ताकि उन्हें जय किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके । उन्होंने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत जिले में 11 हजार 263 किसानों द्वारा ऋण माफी के लिए गुलाबी फार्म भरे गये थे ।