थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल क्षेत्र के निगरानी, गुंडा बदमाशों ने लगाई एस.पी. के सामने हाजिरी, यह दी हिदायत
थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल क्षेत्र के निगरानी, गुंडा बदमाशों ने लगाई एस.पी. के सामने हाजिरी, यह दी हिदायत

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी थाना/चौकी एवं विभिन्न शाखाओं की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक लिया करते हैं । गत क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुविभाग स्तर पर मीटिंग लेने के निर्देश सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को दिये थे । निर्देशों के पालन में आज दिनांक 11.02.2020 को खरसिया अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी ।


बैठक के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा पुलिस चौकी खरसिया पहुंचे । सुबह पुलिस अधीक्षक महोदय को थाना प्रभारी खरसिया द्वारा 1-4 गार्ड के साथ सलामी दी गई पश्चात क्राइम मीटिंग प्रारंभ किया गया । क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल, चौकी खरसिया, चौकी जोबी के प्रभारियों से माह में कार्यों की प्रगति, शिकायत, अपराध के निकाल की जानकारी लेकर लंबित अपराध एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशित किए ।


तीनों थाना खरसिया, छाल भूपदेवपुर अंतर्गत निवासरत गुंडा, निगरानी बदमाशों को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष हाजिर कराया गया । जिनके पूर्व अपराधिक इतिहास की समीक्षा कर एक एक कर सभी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि शिकायत मिलने पर बख्शे नहीं जाएंगे । बैठक में इन थानों में दर्ज हुये गुम इंसान प्रकरणों के परिजनों को मिलने पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बुलाया गया था जिनसे मुलाकात कर उन्हें गुम बालक बालिकाओं के संबंध में पुलिस के जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया ।


आज दोपहर पुलिस चौकी खरसिया के पीछे खुले मैदान में पुलिस चौपाल लगाई गई जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एडिशनल एसपी श्री वर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों एवं घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किए । उपस्थित जन सामान्य को एस.पी. सर द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर फ्राड एवं फैक काल से बचने को कहा गया ।


इस दौरान उपस्थित आमजन से सुझाव मांगे गए जिसमें आमजन द्वारा अपने सुझाव के साथ अपनी छोटी बड़ी शिकायतें पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखे ,जिनके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर एवं देहात में कार्यरत 100 पुलिस मित्रों को हेलमेट वितरण किया गया है जिससे लोगों में हेलमेट की उपयोगिता के प्रति संदेश जाए । इस दौरान खरसिया शहर में व्यापारी बंधुओं का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने पुलिस के कहने पर सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं । पश्चात इसके खरसिया शहर में पुलिस एवं जनता की संयुक्त हेलमेट रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया ।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय खरसिया शहर के सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए । इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसियाश्री पिताम्बर पटेल, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक श्री एस.आर. साहु, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक श्री उत्तम साहु, थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक श्री अनिल अग्रवाल एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं थानों के विवेचकगण उपस्थित थे ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image