महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा को ग्वालियर में 4 अवार्ड प्राप्त हुए
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा को ग्वालियर में 4 अवार्ड प्राप्त हुए #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. निरंतर जीवदया एवं मानव सेवा के क्षैत्र में अपना तन, मन, धन निस्वार्थ भाव से लगाकर कार्य कर रहे महावीर इंटरनेशनल के जुझारू, ऊर्जावान युवा अध्यक्ष  श्री राजेश गेलड़ा को म.प्र. में बेस्ट प्रेसिडेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।


साथ ही इसके अलावा मुक पशुओं की सेवा में नागदा केन्द्र को प्रथम पुरूस्कार सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग में तृतीय पुरूस्कार, दरिद्र नारायणें को एवं मरीजों को भोजन वितरण में तृतीय पुरूस्कार व रक्तदान शिविर में द्वितीय पुरूस्कार कुल चार पुरूस्कार नागदा इंटरनेशनल को प्राप्त हुए। साथ ही अध्यक्ष जी को नागदा केन्द्र का एक वर्ष के शेष कार्यकाल के लिए भी बधाईयाँ प्राप्त हुई। उपरोक्त कार्यक्रम को रीजन स्तर पर ग्वालियर में आयोजित किया गया।


झोन कार्डिनेटर मनीष व्होरा एवं वीर अभिषेक कोलन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय जी शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पारसमलजी पारख, रीजनल कोषाध्यक्ष श्री आलोकजी सुराणा, रीजनल सचिव श्री शांतिलालजी पितलिया, गवर्नर काउंसिलिंग मेंबर श्री अशोक जी भंडारी पूर्व कलेक्टर आर. के. जैन सा. उपस्थित थे। इस अवसर पर नागदा केन्द्र अध्यक्ष राजेश गेलडा एवं मुकेश बोहरा उपस्थित थे। नगर की सभी गणमान्य संस्थाओं द्वारा महावीर इंटरनेशनल केन्द्र को बधाईयां प्रेषित की गई


Popular posts
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image