बुखार पीड़ित को कोठारी अस्पताल और अनन्त अस्पताल के संचालकों द्वारा उपचार नहीं किये जाने पर दम तोड़ा, नोटिस जारी
बुखार पीड़ित को कोठारी अस्पताल और अनन्त अस्पताल के संचालकों द्वारा उपचार नहीं किये जाने पर दम तोड़ा, नोटिस जारी #अनन्त_अस्पताल #कोठारी_अस्पताल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर : जबलपुर में जिम्मेदार अस्पतालों के गैर जिम्मेदाराना रवैया की कीमत एक फैक्ट्री कर्मी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी आपको बता दें कि बीते 5 अप्रैल को आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण केवट को तेज बुखार आया जिस पर वह अपने घर के नजदीक बने अनंत हॉस्पिटल मदन महल पर पहुंचा लेकिन कोरोना के भय के चलते अस्पताल प्रबंधन ने उसे अस्पताल परिसर में लेने से मना कर दिया साथ ही सरकारी अस्पताल जाने की हिदायत भी दे डाली।




बुखार पीड़ित को उपचार नहीं किये जाने पर दम तोड़ा, कोठारी अस्पताल और अनन्त अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी



इसके बाद मरीज के परिजनों ने उसी अवस्था में मरीज को एक और नजदीकी अस्पताल कोठारी हॉस्पिटल ले गए। लेकिन वहां पर भी अमानवीयता कि यही कहानी दोहराई गई बाद में जैसे तैसे उसे मेडिकल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया इस पूरी घटना ने एक और जहां निजी अस्पतालों की मनमानी की पोल खोली है वही डॉक्टरी पेशा जैसे बड़े पद को भी बदनाम किया है पीड़ित के परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते उन्हें उपचार मिल जाता तो आज लक्ष्मण केवट जीवित रहता



आयुध निर्माणी फैक्टरी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण केवट के ईलाज में  लापरवाही बरतने की  शिकायतों पर एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन ने गेट नम्बर – चार राईट टाउन स्थित कोठारी अस्पताल और मदन महल स्थित अनंत हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस जारी कर चौबीस घण्टे के भीतर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ।





बुखार पीड़ित को कोठारी अस्पताल और अनन्त अस्पताल के संचालकों द्वारा उपचार नहीं किये जाने पर दम तोड़ा



एसडीएम द्वारा जारी नोटिस में कोठारी अस्पताल और अनंत हॉस्पिटल के संचालक को तय समय सीमा के भीतर जबाब न देने अथवा सन्तोष जनक जबाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है ।





बुखार पीड़ित को कोठारी अस्पताल और अनन्त अस्पताल के संचालकों द्वारा उपचार नहीं किये जाने पर दम तोड़ा



एसडीएम ने नोटिस दिया : FIR दर्ज कराई जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाये :-


नोटिस में कहा गया है कि अनंत हॉस्पिटल में लक्ष्मण केवट को तेज बुखार की स्थिति में लाया गया था, किंतु आपके हॉस्पिटल में बिना जांच व इलाज किए ही लक्ष्मण को वापस कर दिया गया। जबकि उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर व नाजुक थी। इसी प्रकार कोठारी अस्पताल द्वारा ईलाज में बरती गई चूक की वजह से आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण  केवट की पाँच अप्रैल को असमय मृत्यु हो गई थी । एसडीएम ने इस कृत्य को प्रथम दृष्टया अमानवीय मानते हुए नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि क्यों न उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाये ।


सीएमएचओ ने भी दिया दो अस्पतालों को नोटिस :-


आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण केवट के उपचार में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने भी कोठारी अस्पताल और राईट टाउन में ही स्थित अनन्त अस्पताल के संचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है । सीएमएचओ ने दोनों अस्पतालों को पाँच दिन के भीतर नोटिस का जबाब देने के निर्देश दिये हैं ।