एक दिन की कार्यवाही में 210 लिटर महुआ शराब की हुई जप्ती. 05 आरोपियों को भेजा गया जेल, एक मोटर सायकल भी जप्त
एक दिन की कार्यवाही में 210 लिटर महुआ शराब की हुई जप्ती. 05 आरोपियों को भेजा गया जेल, एक मोटर सायकल भी जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



पूंजीपथरा पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही में 04 आरोपियों से दो मोटरसाइकिलें जप्त 



रायगढ़. एस.पी. रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी । जिले के थाना सरिया क्षेत्र में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा 05 आरोपियों से 210 लिटर महुआ याराब की जप्ती की गई है । एक आरोपी से उसकी मोटर सायकल को जप्त किया गया है, जिसमें शराब परिवहन किया जा रहा था ।


थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा थाना सरिया क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिये अपने मुखबिरों का जाल बिछाया गया है । ऐसे में ओडिसा की शराब क्षेत्र में खप्त होने के पहले पुलिस की रेड पड़ जा रही है । कुछ दिनों पहले नदी किनारे बड़ी मात्रा में सरिया पुलिस द्वारा महुआ पास को नष्ट किया गया था । क्षेत्र के रहवासियों को टी॰आई॰ अंजना केरकेट्टा द्वारा विश्वास में लिया गया है कि वे क्षेत्र में ऐसे सामाजिक बुराई का खात्मा जन सहयोग से करेंगी ।


इसे भी पढ़ें :- गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को दी मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत   


ऐसे अवैध कार्यों की सूचना मिलने पर तत्काल वे अपनी टीम को लीड कर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करती हैं । दिनांक 22.04.2020 को सरिया पुलिस द्वारा (1) ग्राम दादरपाली तालाब के पास आरोपी जयप्रकाश निषाद पिता मोतीचंद निषाद उम्र 30 वर्ष सा0 साल्हेओना थाना सरिया से 60 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त । (2) बडे आमाकोनी जंगल भकुर्रा जाने वाला मार्ग में डिस्कवर मोटर सायकल क्रमांक CG 13 U- 8671 में आरोपी अजय कुमार चौहान पिता भोजराम चौहान उम्र 27 वर्ष सा0 साल्हेओना थाना सरिया को 40 लीटर अवैध हाथ भट्ठी का महुआ शराब के साथ पकड़े ।


इसे भी पढ़ें :- पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हुई , एसपी ऑफिस, रक्षित केन्द्र, ट्रैफिक थाना व 6वीं बटालियन में थर्मल स्क्रीनिंग


(3) ग्राम दादरपाली बजरंगबली मंदिर के पास आरोपी सोगीलाल कोडाकु पिता राजाराम कोडाकु उम्र 40 वर्ष सा0 सकरतुंगा थाना बरमकेला हा0मु0 साल्हेओना थाना सरिया से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त । एवं (4)- ग्राम साल्हेओना में आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ जितेन्द्र सिदार पिता गुलाब सिदार उम्र 19 वर्ष सा0 साल्हेओना थाना सरिया से 40 लीटर कच्ची महुआ की जप्ती की गई है तथा आज दिनांक 23.04.2020 को (5) ग्राम खैरगढी उडिसा रोड जाने वाले रास्ते पर आरोपी विपीन सुना पिता अलाल सुना उम्र 53 वर्ष साकिन खैरगढी


इसे भी पढ़ें :- लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सराफा टी आई अमृता सोलंकी ने दोस्त को दोस्त से ही पड़वाए डंडे, बोली – अब समझ में आया


थाना सरिया को 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । इस प्रकार इन कार्यवाहियों में 42,000 रूपये की 210 लिटर महुआ शराब व एक बाईक की जप्ती की गई है , आरोपियों पर आबकारी एकट के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है ।


थाना पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा भी आज 04 व्यक्तियों से 33 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है आरोपियों से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा प्रतिदिन हाईवे के होटल, ढाबों को चेक किया जा रही है तथा अवैध शराब की सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।


Popular posts
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image