गरीब, मजदूर और बेसहारा परिवारों को भोजन व्यवस्था निराकरण हेतु 11 आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, जारी किये मोबाईल नम्बर यह रहे
जबलपुर : गरीब, मजदूर और बेसहारा परिवारों को भोजन व्यवस्था निराकरण हेतु 11 आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, जारी किये मोबाईल नम्बर यह रहे 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर, 01 अप्रैल, 2020, कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु घोषित लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर अन्य प्रदेशों और जिले के गरीब, मजदूर, बेसहारा परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने और उसे पोर्टल में दर्ज कराने के उद्देश्य से 11 सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।


कलेक्ट्रेट के खाद्य शाखा से जारी आदेश के मुताबिक सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे (9424911821) अनुभाग गोहलपुर शहर की भोजन संबंधी शिकायतों का निराकरण करेंगे । जबकि सहायक आपूर्ति अधिकारी सुधीर दुबे (9425383959, 7987507781) को अनुभाग जबलपुर ग्रामीण और तहसील पनागर की भोजन व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निपटारा करने का दायित्व सौंपा गया है ।  


कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल (9425655933) को अनुभाग गोरखपुर शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे (9755471912) को अनुभाग रांझी शहर, अनुभाग सिहोरा एवं मझौली, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वसुंधरा पेंड्रो (8226067849) को अनुभाग पाटन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिताली मेहरा (9907669646) को अनुभाग कुण्डम और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय (9584319092) को शहपुरा तहसील की भोजन व्यवस्था विषयक शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इसके अलावा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पाण्डेय (7999594452) को छावनी परिषद शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन (7509402213) को अनुभाग ओमती शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे (8349506770) को अनुविभाग कोतवाली शहर और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय (9893657585) को खाद्य कार्यालय जबलपुर में शिकायतों के निराकरण एवं पोर्टल में दर्ज कराने का दायित्व सौंपा गया है ।


Popular posts
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image