कोरोना संक्रमण के बीच दोहरी जिम्मेदारी निभाते रायगढ़ पुलिस के महिला अधिकारी



कोरोना संक्रमण के बीच दोहरी जिम्मेदारी निभाते रायगढ़ पुलिस के महिला अधिकारी 



TOC NEWS @ www.tocnews.org



जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 




  • रायगढ़ एसपी ने महिला अधिकारियों को सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी

  • दोपहर के तेज धूप में सशस्त्र बल के साथ चौंक- चौराहों पर तैनात हैं महिला नगर सैनिक



रायगढ़. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से पनपी महामारी से जंग लड़ रहा है । इस काम में अगर हमारे मेडिकल स्टाफ सबसे ज्यादा जोखिम ले रहे हैं तो पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती कम नहीं है ।




इस लॉक डाउन में पूरे देश को खाकी वर्दी वालों के कई रूप देखने को मिले । कभी मानव समाज की भलाई के लिए सख्ती बरती गई तो संकट की इस घड़ी में खाकी वर्दी वालों द्वारा की गई जनसेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है । प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पुलिस की बनी इस अच्छी छवि को टीवी, समाचार पत्रों एवं सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी आगे लेकर गए । ऐसे में हमारे रायगढ़़ पुलिस के महिला अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला नगर सैनिक के कर्तव्य परायणता एवं जन सेवा की बात न की जाए तो सही नही है क्यों कि देश के प्रत्येक विभागों में इनकी अहम भागीदारी है । राज्य व जिला पुलिस में भी महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका है ।




जिले में फील्ड में उपलब्ध कुल 1250 बल में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या 119 है । जिसमें एक महिला उप पुलिस अधीक्षक 01, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक 02, निरीक्षक 06, उपनिरीक्षक 02, सहायक उपनिरीक्षक 03 एवं 105 महिला आरक्षक एवं महिला प्रधान आरक्षक का बल है ।




आज के दौर में हर एक डिपार्टमेंट में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है । हमें बताने में खुशी होगी कि जिले के चार बड़े थानों की जिम्मेदारी एसपी संतोष कुमार सिंह रायगढ़ द्वारा 4 महिला निरीक्षक को दिया गया है जो लॉ एण्ड ऑर्डर एवं अपने पारिवारिक दायित्वों की जिम्मेदारी एक साथ निभा रही हैं ।




जिले में हाल ही में राज्य पुलिस सेवा की दो महिला अधिकारी प्राशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजु कुमारी सुश्री ज्योत्सना चौधरी बताती हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के पहले सुने थे कि पुलिसवाले हर किसी की मदद करते हैैं । इस लाक डाउन में ड्युटी करते हुए सीधे आम लोगों से जुड़ कर उनकी सेवा करने का अवसर मिल रहा है । लोगों को हम संक्रमण से बचाव के बारे में समझाते है, लोग हमारी बात मानते भी हैं जिससे हमें काफी खुशी मिलती है । सबसे बड़े लॉ एण्ड आर्डर की ड्यूटी में एसपी सर ने हमें भी अहम जिम्मेदारी दिए हैं । हमें जनसेवा के साथ कुछ लोगों पर सख्ती भी दिखानी पड़ती है । दोनों सुबह 04.30 बजे पेट्रोलिंग, बाजार व्यवस्था एवं शाम को गली, मोहल्लों में बाईक पेट्रोलिंग कर सत्तीगुडी चौंक में ड्युटी पर रहती है ।




उप पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी जो पूर्व में रिक्त रहे खरसिया अनुविभाग के एस.डी.ओ.पी. खरसिया एवं IUCAW दोनों जगह की चार्ज में थी । लॉक डाउन दौरान विभिन्न जिलों व राज्यों में फंसे रायगढ़ के रहवासियों तक मदद पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एसपी रायगढ़ द्वारा उन्हें सौंपी गई है । वे सुबह 04.30 बजे से फील्ड में और देर रात तक विभिन्न राज्यों के हेल्पलाइन और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर दीगर राज्यों में फंसे रायगढ़ के रहवासियों को मदद दिलाने में लगी रहती है ।




जिले के सरिया में पदस्थ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा और थाना लैलूंगा में पदस्थ टी.आई. किरण गुप्ता दोनों ही लॉक डाउन में प्रतिदिन ओडिसा बार्डर तक पेट्रोलिंग करती है एवं क्षेत्र के जरूरतमंदों को कोई परेशानी होने नहीं दे रही है तो वहीं थाना धरमजयगढ़ में पदस्थ निरीक्षक मनोरमा कुर्रे द्वारा अस्थायी कैम्पों के श्रमिकों को राहत पहुंचाया जा रही है । थाना अजाक की टी.आई. संतोषी ग्रेस सुबह 04.30 बजे से बाजार, हाट में महिला स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाने में जुटी रहती है । इन महिला अधिकारियों को अपने परिवारजनों के लिए समय निकालना ही इनकी एक और बड़ी ड्युटी होती है ।




सबसे व्यस्तम थानों में से एक थाना कोतवाली में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक समुन्द रनकर जिसका एक 03 साल का एक छोटा बेटा है, वो बताती है कि परिवार और ड्यूटी में तालमेल रखना पहले से काफी मुश्किल था और अब यह कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच काम करना काफी परेशानी भरा है जैसा कि टी.वी. में देखते हैं यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है तब घर परिवार वालों की चिंता होती है । हम लोग तो फील्ड में ड्यूटी करते हुए कई जगहों पर जाते हैं, कई लोगों से मिलते हैं फिर घर जाने के बाद बच्चे इसके संक्रमण में ना आए इसके लिए सावधानी बरतना पड़ता है ।




महिला आरक्षक तारामणि एक्का जो रक्षित केंद्र में पदस्थ है 6 माह के प्रसूति अवकाश के बाद फिर से ड्यूटी ज्वाइन की है । छोटे बच्चे को घर में घर वालों के पास छोड़ 12 से 14 घंटे फील्ड पर ड्यूटी करती है । दूध मुहे बच्चे को घर पर छोड़ नहीं सकती और इस संक्रमण के बीच ड्यूटी पर लाना भी नहीं चाहती । ऐसी कई और भी महिला स्टाफ है जिनके सामने अपने परिवारजनों के लिए समय देना और अपनी ड्यूटी निभाना इन दोनों के बीच सामंजस्य बनाना काफी चुनौती भरा होता है ।




नगर सेना रायगढ़ से महिला नगर सैनिकों की ड्युटी दोपहर 12:00 बजे से रात 07:00 बजे प्रमुख चौक चौराहों में जिला बल, सशत्र बल के साथ लगायी जा रही है । दोपहर के वक्त जब शहरवासी ए.सी. कूलर में अपनों के साथ होते हैं, उस वक्त ये महिला नगर सैनिक के कर्मचारी तेज धूप में जहां थोड़ी छावं मिल जाये खड़ी होकर अपनी सेवाएं दे रही है ।




ऐसे में कोरानावायरस के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं रायगढ़ पुलिस द्वारा छेडी गई मुहिम में उन सभी महिला पुलिस, महिला डाक्टर्स, नर्स, मीडिया के साथी, महिला सफाई मित्र और वे सभी जो अपने घर परिवारवालों की सुरक्षा के साथ हमारे जिले को संक्रमण मुक्त करने में अपना विशेष योगदान दे रही है उस नारी शक्ति के प्रति रायगढ़ पुलिस कृतज्ञता जाहिर करता है ।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image