मंत्रालयीन कर्मचारी संघ कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने वल्लभनगर झुग्गी बस्ती के 300 मुसीबत में फंसे परिवारों को 26 दिन तक लगातार पहुंचाई सहायता
मंत्रालयीन कर्मचारी संघ कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने वल्लभनगर झुग्गी बस्ती के 300 मुसीबत में फंसे परिवारों को 26 दिन तक लगातार पहुंचाई सहायता

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



  • मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल का निस्वार्थ सेवा भाव

  • मंत्रालय परिवार के लिए गौरव की बात

  • एक सराहनीय दुर्लभ पहल: वल्लभनगर झुग्गी बस्ती के 300 मुसीबत में फंसे परिवारों को राजकुमार पटेल ने 26 दिन तक लगातार पहुंचाई सहायता


भोपाल । निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम चुनावों में चुनाव लड़ने लड़ाने वाले कोरोनावायरस से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में नदारद हैं। और मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल वल्लभभवन के सामने स्थित वल्लभनगर झुग्गी बस्ती में कोरोना संक्रमण की परवाह किए वगैर सेवा कार्य में जुटे हैं।


अन्य सेवा कार्य के साथ साथ श्री पटेल ने इस झुग्गी बस्ती के लगभग 300 निराश्रित परिवारों को पिछले 25-26 दिनों से जनसहयोग जुटाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ये वो परिवार हैं जो रोज कमाते और रोज खाते थे।इन परिवारों के पास राशन कार्ड भी नहीं हैं। ये वास्तव में आखिरी पंक्ति में खड़े हुए आखिरी लोग हैं। श्री पटेल द्वारा की गई लंबी कवायद के बाद लाक डाउन अवधि के 25 दिन गुजर जाने के बाद दिनांक 16 अप्रैल से नगरनिगम द्वारा थोड़ा बहुत राशन उपलब्ध कराया जाना शुरू किया गया है।


इसके पहले 25 दिन की लंबी अवधि के दौरान श्री पटेल ने अपने स्वयं के प्रयासों से सामग्री और धनराशि जुटा जुटा कर मुसीबत के इस दौर में इन परिवारों को वितरित कर मानवता का एक जीवंत उदाहरण सृजित किया।श्री राजकुमार पटेल जी की इस विलक्षण सेवा भावी लगन को देख कर मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारी और मंत्रालय के अन्य कर्मचारी भी सामने आये और इस मानवीय कार्य में यत्किंचित् योगदान दिया। अपने हक़ो के लिए पुरजोर संघर्ष करने के साथ साथ सामाजिक और रचनात्मक सरोकारों में समान रूप से सक्रिय रहने की मंत्रालयीन कर्मचारी संघ की जिस परंपरा का निर्माण हम सबने किया है श्री राजकुमार पटेल ने उस परंपरा को अपने मौजूदा सेवा उपक्रम से एक नया आयाम दिया है।


इस लाक डाउन के कारण चाय-पानी भी नहीं मिल रहा है। ऐसे समय में श्री पटेल द्वारा वल्लभभवन के गेटों पर और झुग्गी बस्ती के सामने ड्यूटी कर रहे पुलिस के साथियों को भी अपने घर से बनवाकर चाय उपलब्ध कराने की सेवा की जा रही है। श्री राजकुमार पटेल जी की इस निस्वार्थ सेवा से समूचा मंत्रालय परिवार और मंत्रालयीन कर्मचारी संघ गौरवान्वित हुआ है,इसलिए मैं सभी मंत्रालयीन भाई-बहनों से यह जानकारी शेयर करने से अपने आप को रोक नहीं पाया.


मंत्रालय में श्री राजकुमार पटेल जी की ईमानदारी निस्वार्थता और प्रबल कर्मठता से सभी साथी सुपरिचित हैं। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का कोई भी कार्यक्रम हो-चाहे आंदोलन, धरना प्रदर्शन हो या फिर कोई रचनात्मक कार्यक्रम हो-सबसे ज्यादा भाग-दौड़ करते हुए श्री पटेल साब ही नजर आते हैं।
श्री राजकुमार पटेल जी वर्ष 1996 से लगातार मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव जीत रहे हैं और आज मंत्रालय और पूरे प्रदेश के वरिष्ठतम कर्मचारी नेताओं में उनकी गणना होती है। श्री पटेल लघुवेतन कर्मचारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष रह चुके हैं और मंत्रालयीन चतुर्थ वर्ग बचत एवं साख सहकारी समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं।कुर्मी क्षत्रिय समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष और नगर निगम स्थाईकर्मी उत्थान समिति के संरक्षक भी हैं।



मंत्रालयीन कर्मचारी संघ में श्री राजकुमार पटेल जी मेरे अनन्य सहयोगी तथा भाई एवं मित्र हैं। उनके द्वारा वल्लभनगर में की गई मानवतापूर्ण सेवा पर मैं व्यक्तिगत रूप से भी गौरवान्वित एवं हर्षित हूं।


इंजी सुधीर नायक
अध्यक्ष, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image