15 टन सेनोस्फेयर चोरी के मामले में NTPC प्रबंधन ने दर्ज कराया मामला
15 टन सेनोस्फेयर चोरी के मामले में NTPC प्रबंधन ने दर्ज कराया मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



पुसौर पुलिस 02 आरोपियों को ट्रक में सेनोस्फेयर की बोरियों लोड़ करते हुये पकड़ी थी



रायगढ़ . दिनांक 24.04.2020 को थाना पुसौर में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कांदागढ़ डुबान क्षेत्र में एन.टी.पी.सी.लारा से सेनोस्फेयर पाऊडर चोरी कर डम्प कर रखा गया था जिसे दो व्यक्ति बोरियां में भरकर ट्रक में लोड कर रहे हैं । सूचना पर सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए मौके पर पहुंचे ।


इसे भी पढ़ें :- गर्भवती महिला डॉक्टर के पास जाने की करती रही मीन्नते पटवारी ने रोका, पटवारी ने कहाँ – तहसीलदार मैडम ने किया है मना


जहां ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी-5079 में (1) राजेश कुमार यादव पिता रामसूरत यादव उम्र 50 वर्ष निवासी आजमगढ़ उ0प्र0 (2) नीलकंठ प्रधान पिता शौकीलाल प्रधान उम्र 32 निवासी ग्राम कांदागढ़ पुसौर को सेनोस्फेयर की बोरियों को ट्रक में लोड करते हुए पकड़े । मौके पर पुसौर पुलिस ने 15 टन सेनोस्फेयर कीमती लगभग 4,50,000 रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 24.04.2020 को इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था ।


इसे भी पढ़ें :- भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक पाए गए शराब तस्करी में संलिप्त, लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते पकड़े गए भाजपा के नेता : शैलेश नितिन त्रिवेदी


आज दिनांक 01.05.2020 को NTPC लारा के वरिष्ठ प्रबंधक (Ash utilization) गुरचरण बिरोक द्वारा उक्त 15 टन सेनोस्फेयर एन.टी.पी.सी. लारा के परिसर अंदर तालाब का होना बताया जिसमें सेनोस्फेयर उत्पन्न होता है जिसका शासन द्वारा आंक्शन किया जाता हैं । रिपोर्टकर्ता ने सेनोस्फेयर की चोरी दिनांक 25.03.2020 से दिनांक 23.04.2020 के मध्य की होना बताया गया है । रिपोर्ट पर थाना पुसौर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादंवि का अपराध दर्ज किया गया है ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image