ए पी एल कार्ड धारकों के हक को हड़पने की राजनीति न करे भाजपा : अध्यक्ष अजय शर्मा
ए पी एल कार्ड धारकों के हक को हड़पने की राजनीति न करे भाजपा : अध्यक्ष अजय शर्मा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



कांग्रेस मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा का बयान 



नागदा. नागदा - कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन शुरू होने के पूर्व ही माननीय कमलनाथ जी ने सभी राशनकार्ड धारकों को तीन महीने का अनाज राशन देना सुनिश्चित कर दिया था ! लेकिन आज लाकडाउन का तीसरा दौर खत्म होने को है.


नागदा खाचरौद विधानसभा मे पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, सज्जन सिंह शेखावत ओर मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल ए पी एल कार्ड धारकों की सूची के खेल मे यह तय करना चाहते है कि कौन कांग्रेस का है ओर कौन बीजेपी का है । साथ ही ये लोग एस डी एम ओर खाद्य निरीक्षक अधिकारी को भाजपा का ठप्पा लगाकर यह भी तय करना चाहते है कि किसे अनाज दिया जाए ओर किसे नही!


इसे भी पढ़ें :- ANI NEWS INDIA को क्राइम रिपोर्टरों (12 वीं) और ग्रामीण संवाददाता (10 वीं ) रिपोर्टरों की आवश्यकता है.


जबकि सच्चाई यह है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ए पी एल , बी पी एल ओर बिना राशन कार्ड वाला व्यक्ति भी अगर आज अनाज के संकट से जूझ रहा है तो सीधे कंट्रोल से अनाज प्राप्त कर सकता है अनाज नही मिलने पर सीधे प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकता है ।बिरलाग्राम कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अजय शर्मा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा कोरोना महामारी के इस दौर मे भी कांग्रेस ओर बीजेपी करने से बाज नही आ रही है ।


जबकि किसी भी तरह के बिना प्रचार प्रसार के कई बार विधायक दिलीप सिंह गुर्जर प्रशासन को आदेशित कर चुके है कि सभी ए पी एल कार्ड धारकों ओर सभी जरूरत मंदों को प्रशासन अनाज दिलवाना सुनिश्चित करे ।


इसे भी पढ़ें :- दस हजार का इनामी बदमाश सलमान लाला पुलिस की गिरफ्त में, 11 महीने से पुलिस की नाक में दम, पांच रिवॉल्वर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद


अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा ए पी एल कार्ड धारकों ओर बिना राशन कार्ड धारकों के वह नाम पहले सार्वजनिक करे जिनको भाजपा राशन दिलवा चुकी है ओर साथ मे उन लोगो के नाम भी सार्वजनिक करे जो लोग अभी तक इस योजना का लाभ नही ले पाये है ।


बिरलाग्राम सहित मंडी क्षेत्र मे ऐसे कई मजदूर भाईयों के परिवार है जिन्हें अभी तक राशन नही मिला है जब जब ये लोग राशन की दुकानों पर राशन लेने जाते है लाकडाउन के नाम पर दुकाने बंद मिलती है ओर राशन खत्म होने का बहाना बनाया जाता है । शर्मा ने प्रशासन से यह मांग की है कि लाकडाउन मे शासकीय राशन केन्द्रों से वितरित किये गये अनाज का संपूर्ण लेखा जोखा सार्वजनिक किया जाये जिससे किसी भी व्यक्ति का हक किसी भाजपाई द्वारा न छीना जा सके ओर अनाज की काला बजारी न हो ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image