मंडी अनुज्ञा रायपुर की और चने से भरा ट्रक जा रहा था कटनी, पत्रकारों ने जप्त कराया ट्रक, लाखों रु के टेक्स चोरी का मामला
मंडी अनुज्ञा रायपुर की और चने से भरा ट्रक जा रहा था कटनी, पत्रकारों ने जप्त कराया ट्रक, लाखों रु के टेक्स चोरी का मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778


बालाघाट. जिले के वारासिवनी स्थित वेयर हाउस से एक ट्रक में लगभग 33 टन चना भरा गया । जिसकी मंडी अनुज्ञा छग राज्य के रायपुर की बनी थी किन्तु ये ट्रक कटनी जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर जप्त करवा दिया ।


जप्ती की यह कार्यवाही बालाघाट-सिवनी जिला सीमा रेखा पर बने कंजई जांच नाके पर की गई । जप्त चने की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है । इस मामले से लाखों रु के टेक्स चोरी की गंध आ रही है जो जांच का विषय है ।


इसे भी पढ़ें :- महकेपार में एक बार फिर शराब दुकान को लेकर हुआ हंगामा, शराब दुकान विस्थापन पर विरोध


ट्रक ड्राइवर से जानकारी चाही गई तो उसने गोल मोल जवाब देते हुए सारा ठीकरा ट्रांसपोर्टर पर फोड़ दिया । वहीं पत्रकारों की सूचना पर नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने पुलिस बल के साथ मौके पर माल सहित ट्रक जप्त कर, मंडी निरीक्षक को मामला सौंपा और वाहन को पुलिस थाना लालबर्रा में खड़ा करवा दिया। 


इनका क्या कहना है जाने :- दीपक ( ट्रक ड्राइवर ), डी.एस. पटले (एएसआई, थाना लालबर्रा), देवकरण सहारे (सचिव, कृषि उपज मंडी, वारासिवनी)



जहां के एएसआई डी.एस. पटले ने बताया कि ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है प्रकरण प्रशासन को भेजा जाएगा ।


इसे भी पढ़ें :- गर्भवती पत्नी, हाथ गाड़ी में नन्ही बेटी, 800 किमी खींचकर पैदल चला मजदूर, दर्द भरी दास्तां


वहीं मंडी सचिव ने स्वीकार किया कि कल चना परिवहन के लिए उनके कार्यालय से अनुज्ञा जारी की गई थी जो जो रायपुर के विकास ट्रेडिंग नामक व्यापारी के लिए बनी थी। ट्रक रायपुर की बजाय कटनी जा रहा था इस बात की जानकारी उन्हें मिल चुकी है । मंडी अनुज्ञा जारी कराने में एक कटनी और एक वारासिवनी के व्यापारी ने घोषणा पत्र भरा था ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image