क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक पांसे गंभीर, अस्पताल के पांच चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की



क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक पांसे गंभीर, अस्पताल के पांच चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल 7509020406 




मुलताई। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में कोरोना पाजेटिव मरीज निकलने से क्षेत्रिय विधायक सुखदेव पांसे ने इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ पांच चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की गई है ताकि चिकित्सक पूर्ण सतर्कता एवं सुरक्षा से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर सकें।




सोमवार विधायक पांसे द्वारा पांचों किट डा. पल्लव को सौंपी गई तथा कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों की निरंतर सेवाओं की प्रशंसा भी की। इस संबन्ध में विधायक पांसे ने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा शासकीय सामुदायिक केन्द्र मुलताई में सेनेटाईजर एवं मास्क सहित अन्य आवश्यकताओं की वस्तुएं प्रदान की गई थी। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में शासन द्वारा नगर सहित ग्रामीण अंचलों के चिकित्सको सहित कर्मचारियों को पर्याप्त सतर्कता एवं सुरक्षा का सामान मुहैया कराना आवश्यक है.




क्योंकि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्यकर्मी सीधे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आते हैं जिससे वे भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होने बताया कि संक्रमण के कारण स्वास्थ्यकर्मियों के परिजन भी प्रभावित हो सकते हैं इसलिए जब तक पर्याप्त सतर्कता एवं सुरक्षा की सामग्री नही होगी स्वास्थ्य कर्मी भी अपना पूरा योगदान कैसे दे सकते हैं। उन्होने कहा कि वे समय-समय पर अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले योद्धाओं के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 



प्रभात पट्टन अस्पताल में भी देगें पीपीई किट 



विधायक सुखदेव पांसे ने बताया कि वर्तमान में मुलताई सहित प्रभात पट्टन मुख्यालय पर दो कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है तथा दोनों अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों को उपचार प्रदान कर रहे हैं। उन्होने बताया कि मुलताई अस्पताल में चिकित्सकों को पांच पीपीई किट प्रदान की गई है तथा शीघ्र ही प्रभात पट्टन के अस्पताल में भी चिकित्सकों के लिए पीपीई किट प्रदान करेगें ताकि चिकित्सक पूर्ण सर्तकता एवं सुरक्षा के साथ मरीजों का उपचार कर सकें। 



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image