नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
साईं खेड़ा . नगर साईं खेड़ा कहने को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहां की हालत बद से बदतर हैं इससे अच्छी तो गांव की ग्राम पंचायतें हैं चारों ओर गंदगी सभी 15 बाड में कीचड़ ही कीचड़ नगर में एक भी सुलभ कांप्लेक्स नहीं है ना ही प्रतिक्षालय है ना ही बस स्टैंड नगर में ऐसी छोटी मोटी कई समस्याएं हैं.
पर नगर की सबसे बड़ी समस्या है नगर का एकमात्र श्मशान घाट यहां जाने वाली रास्ता पर बरसात में इतना कीचड़ हो जाता है कि लोग हाथ में लकड़ी लेकर जाते हैं बाहन नहीं निकल पाता एवं शमशान घाट परिसर में अतिक्रमण के कारण जगह की कमी के साथ-साथ ना परिसर में कुर्सियां हैं ना छायादार पेड़ हैं.
मात्र 2टीन सेट बने हुए हैं जिसमें एक सेट में लोहे की गार्डर भी नहीं है इस कारण उसका अभी तक उपयोग नहीं हुआ एक ही टीन सेट का उपयोग हो रहा है बीच में नाले भी पडते हैं जिसमें निकलने में लोगों को अर्थी ले जाने में दिक्कत होती है.
उदाहरण के लिए बता दें कि कल मेरी चाची का स्वर्गवास हो गया जिन की अर्थी को लेकर श्मशान घाट ले गये मौसम सही रहने के कारण रास्ते से तो हम लोग अच्छी तरह निकल गए पर बीच में एक नाला पड़ा उस नाले में हम लोग कैसे निकले यह आप फोटो में देख सकते हैं हम लोगों ने उस नाले में सीमेंट के खंभे डालें उन खंभों से चलकर अर्थी को निकाला गया और एक रास्ता बाजू में है.
उस रास्ते के पास गिट्टी पड़ी होने से वह रास्ता बंद था अभी तो कुछ नहीं आगे बरसात में देखना की शमशान घाट जाने में कितनी परेशानी होगी लोगों को, नगर परिषदअगर नगर का विकास नहीं कर रही तो कम से कम शमशान घाट जाने वाली रास्ते एवं शमशान घाट का ही विकास कर दें जिससे स्वर्ग जाने वाला आदमी शांति से श्मशान घाट तक जा सके.