शहर में जागरूकता फ्लैग-मार्च, कलेक्टर-एसपी की अगुवाई में शहर में किया गया फ्लैग-मार्च |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
आमजन को मास्क पहनने तथा व्यवसायियों को नो-मास्क नो-गुड्स का संदेश
रायगढ़. अमूमन पुलिस फ्लैग-मार्च का प्रदर्शन अपनी शक्ति, मौजूदगी दर्शाने के लिए करती है, किन्तु वर्तमान समय में सभी विभागों की तरह जिला पुलिस का भी प्रथम दायित्व जन सामान्य को इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाना है, इसके लिये आवश्यक है कि आमजन जागरूक रहें, सावधावी बरर्ते तथा शासन/प्रशासन के गाईड लाइन का पालन करें ।
जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा लगातार लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही कर रही है, पिछले दिनों कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह द्वारा जिले के व्यवसायियों को अपील किया गया था कि अपने प्रतिष्ठानों में संचालक एवं ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा तथा संस्थान में फिजीकल दूरी का पालन हो । इस नियम का पालन कराने नगर निगम, नगर पंचायत एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दुकानों को निरंतर चेक किया जा रहा है तथा समझाईश के साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।
वहीं एक ओर मास्क मार्शल की टीम प्रमुख चौंक-चौराहों में बिना मास्क के लोगों का चालन कर मास्क वितरण कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 16.07.2020 के शाम 06.00 बजे रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय से शहर में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लेग-मार्च में निकाला गया । फ्लेग र्माच के जरिए लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील कर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया ।
कलेक्टर एवं एसपी रायगढ़ इस दौरान दुकानों में जाकर संचालकों को “नो-मास्क नो-गुड्स” का पालन करने की हिदायत दिये और बताये कि आने वाले दिनों में नियम और सख्त होंगे । नियमों का उल्लंघन करते प्रतिष्ठानों में खरीददारी करते पाये जाने पर संस्थान पर कार्यवाही की जावेगी ।
फ्लेग मार्च एसपी कार्यालय से निकलकर सुभाष चौक -थाना रोड़- घड़ी चौक - सत्तीगुडी चौंक-राजीव नगर कोतरारोड दशरथ पानठेला से मुड़कर सत्तीगुड़ी चौक -स्टेशन चौक से एसपी कार्यालय पहुंची । फ्लैग मार्च में नगर निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पांडे, एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी ट्रैफिक श्री आर.के. मिंज, डीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर, रायगढ़ एसडीएम श्री उर्वशा, डीएसपी ट्रैफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल तथा नगर के सभी निरीक्षक अपने स्टाफ व नगर सैनिकों के साथ शामिल हुए।