रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल
रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


कानपुर//विशेष संवाददाता


कानपुर पुलिस और कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बीच सांठगांठ की वजह से एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. इस घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और इस यूपी पुलिस के एक थानाध्यक्ष के कथित वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर दोबारा प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.


यह वीडियो यूपी पुलिस की फजीहत कराने को काफी है. वायरल वीडियो को सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे. इस वीडियो में उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान कहते दिख रहे हैं कि रिश्वत देकर किसी बेगुनाह को फंसाया जा सकता है तो किसी की गर्दन कटवाकर दूसरी लगाई भी जा सकती है.


रिश्वत लेने का नया अंदाज का वीडियो वायरल



वायरल वीडियो में जिस तरह से उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान एक फरियादी से कह रहे हैं कि मेरे पास हर मर्ज की दवा है. जैसे किसी की सीटी स्कैन या एमआरआई होती है, वैसे ही पुलिस की सेवा करो तो वो सब इलाज कर देगी. जैसा इलाज चाहो वैसा ही हो जाएगा. दारोगा से बात कर लो. चाहो तो किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हैं. अवैध शराब, अफीम, तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है.


थानाध्यक्ष राकेश चौहान को हुए सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू


इस वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत मांग रहे हैं और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाली कई ऐसी बातें कहते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा ने तुरंत ही जांच कराकर उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.


एसएसपी ने कहा कि इसकी तत्काल जांच कराई थी उसके बाद कार्यवाई की गई है. बता दें एसओ राकेश चौहान को अभी चार्ज लिए हुए एक महीना ही हुआ था. वायरल वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि बेगुनाह को जेल में डलवाओ, गर्दन कटवाकर दूसरी गर्दन लगवा सकते हो.


Popular posts
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image