अनुशासनहीनता व डिपार्टमेंट की छवि धूमिल करना बरगवां थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय को पड़ा भारी
अनुशासनहीनता व डिपार्टमेंट की छवि धूमिल करना बरगवां थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय को पड़ा भारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली . गौर करने वाली बात यह हैं कि जब से बरगवां थाना प्रभारी का प्रभार पकड़ते ही कप्तान अनिल उपाध्याय के बिगड़ते बोल इस कदर बेकाबू हो गए कि एक पत्रकार को दिए इंटरब्यू में इतना तक बोल गए  "सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को जरुरत मेरी हैं | मुझे उनकी कोई जरुरत नहीं" |


जिसकी खबर के चलते ही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने उक्त बरगवां टी0आई0 अनिल उपाध्याय द्वारा अनुशासनहीनता के कृत्य पर तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय को बरगवां थाने से हटाकर रक्षित केंद्र सिंगरौली में भेजा गया, गौरतलब हो कि बरगवां टी0आई0 अनिल उपाध्याय लम्बे अर्से से मनमानी कृत्यों को अंजाम देते रहे हैं |


 


इसे भी पढ़ें :- सुनिधि चौहान के शो के नाम पर फर्जीवाड़ा, 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप


वे जहाँ अपने क्षेत्र अपने चहेतो को संरक्षण देते रहे है | जिसके कारण बरगवां के आवाम में भी आक्रोश फ़ैल रहा था | इनके कार्यकाल में फर्जी मुकदमें दर्ज करने के लिए भी चर्चित रहा हैं | वही कई आवेदन पर जाँच भी नही कराने के चर्चित मामले भी थे |


इसे भी पढ़ें :- बस स्टैंड पर दो लोगों ने मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ किया सामूहिक बलात्कार, इस CCTV विडियो से आरोपी पकड़ाये


बेलगाम हो चुके टी0आई0 श्री उपाध्याय जब आपके जिले के कप्तान के बारे में बेहूदा ब्यवहार कर सकते हैं तो आम जन के साथ कैसा स्वाभव होगा | इसका स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता हैं | फिलहाल पुलिस अधीक्षक जी के अनुशासनत्मक कार्यवाही से पुलिस विभाग को जनता के बीच मजबूत कड़ी बनाने को थाना जा सकता हैं |