बुर्जुग दम्पत्ति की हत्या का खुलासा, 6 लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को दिया था अंजाम
बुर्जुग दम्पत्ति की हत्या का खुलासा, 6 लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को दिया था अंजाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • पुरानी रंजिश पर 06 लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को दिया था अंजाम

  • एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में 04 अन्य थानों की टीम लगी थी मामले की जांच में

    रायगढ़. थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम कुपाकानी में बुर्जुग दम्पत्ति की हत्या के मामले में एसडीओपी धरमयगढ़ के नेतृत्व वाली टीम द्वारा 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । 03 आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमाें की छोपेमारी जारी है ।


मामले के अनुसार दिनांक 22.10.19 को ग्राम कुपाकानी निवासी कांशी राम यादव पिता मुनकु राम यादव द्वारा अपने माता-पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसके पिता मुनकु राम यादव व माता रूक्मणी बाई ग्राम कुपाकनी बस्ती के बाहर खेत में घर बना कर रह रहे है ।


इसे भी पढ़ें :- फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर महिला की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार


दिनांक 22.10.19 को सुबह जब गांव का पुस्तम यादव मुनकु राम के घर जाकर देखा तो दोनों की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारधार हथियार से हत्या कर दिया गया था, जिस पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 233/19 धारा 302 IPC का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया गया ।


घटना की खबर पाकर मृतक के पुत्र, गांव के लोगों ने जाकर देखा । लैलूंगा थाने में सूचना प्राप्त होने पर मुख्यालय से एएसपी श्री अभिषेक वर्मा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील कुमार नायक, प्रभारी एफएसएल रायगढ़ तथा लैलूंगा स्टाफ मौके पर पहुंचे । मृत दम्पत्ति के वारिशानों एवं जान परिचितों से पूछताछ किया गया, पूछताछ में किसी से भी कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके ।


इसे भी पढ़ें :- सिर्फ 5 महीने में ही लोगों का मोदी से हुआ मोह भंग ! 22 प्रतिशत घटा गया BJP का वोट


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर एएसपी के सुपरविजन में एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में अलग से थाना धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, कापू प्रभारियों की चार टीमें बनायी गई ।


इन टीमों द्वारा घटना के संबंध में मृतकों के साथ जमीन विवाद, पुराने झगड़ा, लूट आदि पर जानकारी जुटाया जा रहा था कि इसी दौरान पुलिस की टीम को यह जानकारी मिला कि गिरधारी यादव का मृतक मुनकु राम एवं उसकी पत्नी से पुरानी रंजिश था । संदेही गिरधारी यादव ग्राम खडामचा का रहने वाला है । दिनांक 21/10/19 को शाम के समय यह अपने मित्र पुनम यादव, त्रिनाथ यादव व अन्य तीन के साथ मिलकर लैलूंगा भठ़्ठी से शराब लेकर पीये रहे थे इसी दौरान गिरधारी यादव ने उक्त 05 दोस्तों को बताया कि मुनकु राम यादव एवं उसकी पत्नी के साथ इसकी पुरानी रंजिश है,


इसे भी पढ़ें :- चाकू से किये अंधाधुंन वार से युवक की हत्या, शहर में मची सनसनी, ये रही वीडियो में पूरी कहानी


वहीं गिरधारी यादव अपने 05 दोस्तों के साथ मिलकर मुनकु राम यादव से बदला लेने की साजिश रची और उसी शाम करीबन 06.00 बजे सभी अलग-अलग तीन मोटर सायकल से कुपाकानी गये ।कुछ दूर मोटर सायकल खड़ी कर पैदल मुनकु राम के घर गये एवं वहॉ सभी ने मिलकर मुनकु राम एवं उसकी पत्नी रूक्मणी बाई को चाकू से गर्दन में मारकर हत्या कर दिये और मुनकु राम के घर में सोना-चांदी एवं पैसा खोजने के लिये घर के सामान को तितर-बितर कर दिये, जहां तकिया के नीचे मिले 5000 रूपये को ये आपस में बांट लिये।


फिर कुपाकानी से हत्या एवं लूट करने के बाद सभी मोटर सायकल से बुलडेगा फिटिंगपारा जा रहे थे , रास्ते में बंजारी रोड बुलडेगा तालाब के पास पहूंचे तो ग्राम बुलडेगा के सुशील ठाकुर मिला जिसे सभी मिलकर हाथ-मुक्का चाकू से मारपीट कर 6700 रूपये एवं एक मोबाईल लूट लिये थे । मिले पैसा को आपस में बांटें थे, लूटी मोबाईल को उनका एक साथी रख लिया । संदेही गिरधारी यादव और उसके साथी त्रिनाथ व पुनम उर्फ पुनीराम यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, इन्होने अपने साथियों का नाम बताया हैं जो फरार है, पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी में लगी हुई है ।


इसे भी पढ़ें :- तालाब के पास लेबर सप्लायर के जघन्य अंधे हत्याकांड का 60 घंटों में सनसनी खुलासा


गिरफ्तार आरोपी – (1) गिरधारी यादव पिता खोगो यादव उम्र 38 वर्ष (2) त्रिनाथ यादव पिता जेठूराम उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम खडामचा थाना बागबहार जिला जशपुर (3) पुनम उर्फ पुनीराम यादव पिता भूगल यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम फिटिंगपारा चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर को आज दिनांक 26/10/19 को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे घटना के समय प्रयोग में लाये गये मोटर सायकल व चाकू एवं आरोपियों के खून आलूदा कपडों को जप्त किया गया है।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत
Image