चाकू से गोद कर युवक की हत्या करने वाले पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
चाकू से गोद कर युवक की हत्या करने वाले पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा क्षेत्र के दुर्गापरा मे दिनांक 28 अक्टूबर 2019 की दोपहर करीब 3:15 बजे आरोपी बृजेश पिता मदनलाल नायक निवासी दुर्गापुरा अपने दोस्त योगेश, नरेंद्र, सीताराम और कैलाश काका के साथ पारदी गेट पर विनोद के ढाबे पर बैठे थे और आपस में मस्ती मजाक कर रहे थे.


तभी खुशहाल और शिवनारायण उन लोगों के पास आए और कहने लगे कि चलो हमारे साथ पार्टी कर लो तो आरोपी बृजेश ने कुशाल और शिवनारायण को मना कर दिया इसी बात पर उन लोगों की कुशाल और श्री नारायण से कहासुनी हो गई तो बृजेश के साथी सीताराम और कैलाश काका ने कुशाल को थप्पड़ मारा दिया तभी बृजेश के अन्य साथी योगेश्वर नरेंद्र ने शिवनारायण को थप्पड़ और लात घुसो से मारना शुरू कर दिया तब आरोपी ब्रजेश ने कुशाल पर चाकू से चार पाच बार पेट व कमर में मारा तो शिवा उर्फ शिवनारायण बीच बचाव के लिए आया तो बृजेश ने चाकू से शिवा के पेट में वार किया और बृजेश अपने साथियों योगेश, नरेंद्र,सीताराम और कैलाश काका के साथ घटनास्थल से भाग निकला ।



इसे भी पढ़ें :- नगरपालिका खाचरोद मैं कार्यरत L.D.C पद का कर्मचारी राज्य साइबर सेल पुलिस, उज्जैन के हत्थे चढ़ा


फरियादी अमर और रवि घायल कुशाल को सरकारी अस्पताल ले गए तथा वहां पर मौजूद आसपास के लोग से नारायण को जनसेवा अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा शिवा को मृत घोषित जार दिया । फरियादी अमर पिता मदनलाल जाति चमार उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गापुरा से देहाती नालसी ले जाकर असल मर्ग क्रमांक 27/19 धारा 174 जा.फो. एव आरोपी बृजेश पिता मदनलाल योगेश पिता भेरुलाल तथा नरेंद्र पिता मोहनलाल निवासी दुर्गापुरा के विरुद्ध थाना बिरला ग्राम पर अपराध क्रमांक 344/19 धारा 307 ,302 ,34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इसे भी पढ़ें :- विडियो ख़बर : चितरंगी ब्लाक में करोड़ों का अवैध खनिज कारोबार जारी, अवैध धंधे में लगे माफिया के हौसले बुलन्द, प्रशासन चुप


पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन सचिन अतुलकर साहब के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय अंतर सिंह कनेश के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नागदा मनोज रत्नाकर के मार्ग निर्देशन में आरोपियों की तलाशी हेतु टीम गठित की गई । तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के विद्यानगर में छुपे होने की खबर मिलने पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर जाकर तीन आरोपियों बृजेश पिता मदनलाल योगेश पिता मोहनलाल निवासी दुर्गापुरा और उनसे हिकमत अमली से पूछताछ की गई ।


इसे भी पढ़ें :- सुनिधि चौहान के शो के नाम पर फर्जीवाड़ा, 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप


उनके द्वारा बताया गया कि कैलाश पिता अंबाराम निवासी ग्राम टकरावदा तथा सीताराम पिता मोहनलाल निवासी प्रकाश नगर नागदा द्वारा घटना के समय मृतक शिवा उर्फ शिव नारायण के हाथ पैर पकड़े गए थे तथा यह लोग भी घटना में शामिल थे । आरोपियों द्वारा पार्टी से मना करने की बात को लेकर आरोपियों और घायल कुशाल और मृतक शिवनारायण के बीच झगड़ा शुरू हुआ था और आरोपियों की निशानदेही से अन्य आरोपियों को एक चाकू और स्कूटी बरामद की गई।


इसे भी पढ़ें :- बस स्टैंड पर दो लोगों ने मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ किया सामूहिक बलात्कार, इस CCTV विडियो से आरोपी पकड़ाये


 प्रकरण मे पूछताछ एव खुलासे मे निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, उप निरीक्षक करण सिंह चौहान, बबलू डागा, कालूराम, दीपक पाल, प्रकाश यादव , प्रद्युमन सिंह, सुरेश डांगी, विजय थापा, ईश्वर सिंह सैनिक एव प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image