फर्जी गेट पास बनाकर आयरन कोर चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार
फर्जी गेट पास बनाकर आयरन कोर चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



2 लाख रूपये के आयरन ओर  के साथ 5 आरोपियों को भूपदेवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



राजगढ़ । रिपोर्टकर्ता पवन कुमार शर्मा पिता उमाराम शर्मा AGM विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राय. लिमि. भूपदेवपुर ने दिनांक 10/10/2019 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/10/2019 को विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर (ई) प्रायवेट लिमिटेड भूपदेवपुर से फर्जी टोकन से जालसाजी, धोखाधडी कर 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कम्पनी से पार किया गया है,


आवेदन पत्र की जांच पर गेट पास टोकन नंबर 28 दिनांक 10/10/2019 के रात्रि 2.12 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 के चालक कादिर एवं उसके साथी साजिद अली ऊर्फ बबलू के द्वारा साईडिंग गेट मे तैनात गार्ड लेखराम पटेल से मिलीभगत कर फर्जी टोकन गेट पास प्राप्त कर साईडिंग के अंदर प्रवेश कर लोडिंग पाईंट से जालसाजी कर करीब 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कीमती 2,00000/ रूपये को लोड कराकर बिना कांटा कराये


इसे भी पढ़ें :- महिला के साथ आपत्ति जनक अवस्था मे पकड़ाया बीएमओ, ग्रामीणों ने की पिटाई


फर्जी बिल्टी से साईडिंग से लोड आयरन ओर सहित गेट मे तैनात गार्ड उजीत राम गोड के साथ षडयंत्र पूर्वक आवक जावक रजिस्टर मे कूटरचित कर धोखाधडी जालसाजी कर रात्रि 2.50 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 में लोड आयरन ओर को बाहर चोरी से ले गए,जिस पर अपराध धारा  420,465,468,471,120बी,34 भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


इसे भी पढ़ें :- आदिवासियों के नाम पर बड़ा घोटाला : आदिवासी किसानों के नाम पर 100 करोड़ की गड़बड़ी, अब होगी जांच


विवेचना दौरान आरोपी (1) टेलर चालक अब्दुल कादिर पिता मुमताज कादिर उम्र 24 वर्ष सा. वेलकम ढाबा उर्दना रायगढ (2) गार्ड लेखराम पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 35 वर्ष सा. दर्री थाना भूपदेवपुर, (3) गार्ड उजीत राम गोड पिता कांशीराम गोड उम्र 33 वर्ष सा. आमापाली थाना सक्ती, (4) कांटा आपरेटर चंद्रभान चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 29 वर्ष सा. लामीदरहा थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ, 


इसे भी पढ़ें :- सोम डिस्टलरीज के मालिक जगदीश अरोरा को तीन आपराधिक प्रकरणों में अलग-अलग सजा


(5) कांटा आपरेटर हरेन्द्र कुमार चौहान पिता शांति कुमार उम्र 34 वर्ष सा. तिलाईपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता साजी की जा रही है।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत
Image