पुलिस ने बैटरी चोर एवं वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 05 मोटरसाइकिल एवं 10 बडी बैटरियां बरामद
पुलिस ने बैटरी चोर एवं वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 05 मोटरसाइकिल एवं 10 बडी बैटरियां बरामद

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


विनय जी डेविड  : 9893221036 


भोपाल : थाना रातीवढ मे ताजमहल टप्पर के पास चेकिंग के दौरान एक एक्टीवा वाहन क्रमांक एमपी04 एसके 5291 को रोका गया जिसमें  दो लोगो को चेक किया जिसमें एक्टीवा पर पीछे बैठा व्यक्ति 01 एक्साईड कंपनी की बैटरी लिये मिला, जिनसे नाम पता पूछने पर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे.


जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तब एक्टीवा चलाने वाले ने अपना नाम अनीस खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल पता-ग्राम रसूलिया गोसाईं थाना रातीबड भोपाल एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनीस खान पिता नवाब खान उम्र 25 साल पता-ग्राम डेहरिया मुकाती पंचायत सोनखेडा, थाना- बिलकिषगंज, जिला-सीहोर का होना बताया।


आरोपीगण से हिकमतअमली से पूछताछ कर संदिग्ध अवस्था में मिली बैटरी को दिनांक-7/10/19 को रात्रि में 2-3 बजे के बीच पटेल कालेज के पास फार्म हाउस से दोनों ने साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा अनीस खान पिता युसुफ ने ग्राम रसूलिया गोसाईं से एक्टीवा एमपी 04 एसके 5291 को चोरी करना बताये जाने जो थाना कोहेफिजा के अप0क्र0 813/15 धारा 379 भादवि का दर्ज होने से आरेपीगण से उक्त मषरुका बरामद किया जाकर आरेपीगण को गिरफतार किया गया एवं बरामद मषरुका के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त 02 बरामद बैटरी थाना रातीबड के अप0क्र0 438/19धारा 379 भादवि में चोरी हुई है।


एवं बरामद एक्टीवा बैरागढ से साडी मार्केट से चोरी की गई थी,उसके पष्चात आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली एवं सख्ती से पूछताछ में उन दोनो द्वारा 04 बैटरी और चेरी करना बताया गया जिन्हे आरोपीगण के मेमोरेण्डम कथन अनुसार जप्त किया गया।


उसके उपरांत आरोपीगण द्वारा वाहन चोरी की कई वारदातें करने का खुलासा किया गया जिसमें 04 मोटरसाईकिल चोरी करना बताया गया जिन्हे आरेपीगण के बताये अनुसार ग्राम डेहरिया मुकाती पंचयात सोनखेडा थाना बिलकिषगंज सीहोर से आरेपी अनीस पिता नवाब खां के घर के पास बने भूसा भरने का कच्चा टपरा में 04 मो0सा0 एवं 05 बैटरी मिली जिन्हे आरेपी अनीस पिता नवाब खां द्वारा पेष करने पर जप्त किया जाकर थाना लाया गया।


इस प्रकार से आरोपीगण द्वारा बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी करने की कई वारदातां का खुलासा किया गया आरोपीगण के विरुद्ध अप0क्र0 01/19 धारा 41-1-4 जा0फौ0 का दर्ज किया जाकर उक्त वाहन को एवं बैटरी को जप्त किया गया। तथा अन्य अपराध में चोरी गई बैटरी एवं मो0सा0 वाहन को बरामद किया जाकर बैटरी चोर गिरोह एवं वाहन चोरी की अनेक वारदातों का खुलासा किया गया।


गिरफतार आरोपीगण:-



  • 1-अनीस खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल पता-ग्राम रसूलिया गोसाईं थाना रातीबड भोपाल।

  • 2-अनीस खान पिता नवाब खान उम्र 25 साल पता-ग्राम डेहरिया मुकाती पंचायत सोनखेडा थाना -बिलकिषगंज, जिला-सीहोर


बरामद मशरुका का विवरण-


मोटर साईकिल -



  • 1-एक्टीवा एमपी 04 एसके 5291

  • 2-मो0सा0 बजाज बाक्सर एमपी 05 एई-6661-

  • 3-मो0सा0 टी0व्ही0एस0स्पोर्ट ग्रे कलर -बिना नंबर चेचिस

  • 4-मो0सा0 बजाज प्लेटिना काले सिल्वर रंग-

  • 5-मो0हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रे बिना नंबर

  • एवं 10 बैटरी विभिन्न कम्पनियों की।


थाना रातीबड पुलिस द्वारा उपरोक्त बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया जाकर आरोपीगण के विरुद्ध बडी कार्यवाही की जाकर आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर 04 मो0सा0 01 एक्टीवा वाहन सहित कुल 05 वाहन एवं कुल 10 बैटरी बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है।