सरिया, पूंजीपथरा में अवैध शराब पर कार्यवाह

*सरिया, पूंजीपथरा में अवैध शराब पर कार्यवाह* ………


*सारंगढ़, घरघोड़ा में जुआ पर की गई कार्यवाही*
       
राजगढ़। आज दिनांक 14.10.19 को थाना सरिया में पदस्थ जनकराम साहू को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम नदीगांव में रहने वाला विद्याधर पाव कुछ दिनो से अवैध महुआ शराब का धंधा कर रहा है तथा उसके बाडी में भारी मात्रा में महुआ शराब छिपा कर रखा है । सूचना पर सउनि साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा विद्याधर पाव के बाड़ी में जाकर दबिश दिया गया । विद्याधर पाव अपने के मकान पीछे लगा बाडी में जरकिनों में छिपा कर रखा *100 बल्क लिटर कच्ची महुआ शराब* जप्त  किया गया । आरोपी *विद्याधर पाव पिता आनंद पास निवासी ग्रांव नदीगांव थाना सरिया* के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(1)(क),34(2)ए59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । 


               थाना पूंजीपथरा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जगतराज सिंह, हमराह आरक्षक नरेश रजक, चंद्रकुमार बंजारे, डोमन सिदार द्वारा मुखबिर सूचना पर शाम करीब 19:00 बजे तराईमाल हाई स्कूल के सामने रोड किनारे *आरोपी विजय कुमार निषाद पिता सुदर्शन निषाद उम्र 31 वर्ष सा0 गोदाम पारा तराईमाल थाना पूंजीपथरा* को उसके नास्ता ठेला में एक सफेद 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब रखे हुआ पकडे । आरोपी के पास से जरकिन में *08 लीटर 500 एम0एल0 कच्ची महुआ शराब* जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(1)(क),34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । 


      थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा दिनांक 13.10.19  के शाम ग्राम छैडोरिया के जंगल में 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे - जुआडीयान 1. मनोज बेहरा पिता बैष्टव राम बेहरा उम्र 35 वर्ष साकिन बागबाडी थाना तमनार, 2. साहिद खान पिता रसिद खान  उम्र 28 वर्ष सा. झरियापाली थाना घरघोडा, 3. अभय उर्फ दामोदर निषाद पिता सुखदेव निषाद उम्र 35 वर्ष सा. तमनार थाना तमनार, 4. जयपाल यादव पिता जति राम यादव उम्र 40 वर्ष सा. गोढी थाना तमनार 5. नरेश चौहान पिता गुलामणि चौहान उम्र 36 वर्ष सा. पडीगांव थाना तमनार 6. संजय गुप्ता पिता लीलाम्बर गुप्ता उम्र 36 वर्ष सा. तमनार 7. घुरवा दास पिता तुलसी दास उम्र 40 वर्ष सा. छैडोरिया थाना घरघोडा 8. गोकुल साव पिता हेमशंकर साव उम्र 33 वर्ष सा. तमनार थाना तमनार को पकड़े जिनके फड एवं पास से *जुमला रकम 10550 रूपये व 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक बोरी* जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । 


  थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा दिनांक 13.10.19 को ग्राम ताड़ीपार में खजरी जाने वाले आम रास्ता में राम सिंह जायसवाल पिता उसत राम जायसवाल  उम्र 38 साल निवासी ताड़ीपार को खुड़खुड़िया पट्टी पर जुआ खेलाते पकड़े, जिसके कब्जे से एक बांस की टोकरी ,खुड़खुड़िया पट्टी एवं 06 नग खुड़खुड़िया गोटी एवं 500 रूपये के 2 नोट, 20 रूपये के 08 नोट एवं 10 रूपये के 12 नोट *जुमला रकम 1280 रूपये एवं जुआ खुडु्ड़ियडिया सामाग्री* जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image