सरिया पुलिस की जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही, 06 जुआडियों से डेढ लाख रूपये जप्त
सरिया पुलिस की जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही, 06 जुआडियों से डेढ लाख रूपये जप्त

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.19 को सरिया पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से आरोपी मुकेश अग्रवाल के घर पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया । मुकेश अग्रवाल के बडे भाई पर सरिया पुलिस द्वारा पूर्व में सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई । 


सरिया टी.आई. वासनिक को कुछ दिनों पहले ही मुकेश अग्रवाल के घर पर जुआ होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी जिसे पुख्ता करने के लिए टी.आई. वासनिक द्वारा अपने स्टाफ को अग्रसेन वार्ड मुकेश अग्रवाल के घर के आसपास निगाह रखने के लिये तैनात किये थे । सूचना पुख्ता होते ही जुआ रेड टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया । 


मौके पर जुआ खेलते 1-प्रकाश उर्फ टीपू पिता नागरमल अग्रवाल 38 वर्ष


2-मनोज पिता गुलाब चंद अग्रवाल 44 वर्ष


3-अमित पिता सुरेश अग्रवाल 30 वर्ष


4- मुकेश पिता भगवान दास अग्रवाल 25 वर्ष


5-अभिषेक पिता अवधेश श्रीवास्तव 30 वर्ष


सभी निवासी सरिया


6 - सुधीर पिता रूपधर प्रधान 29 वर्ष निवासी महाराजपुर सरिया मिले । जिनके फड एवं पास से *01 लाख 52 हजार रुपये नगद ,ताश पत्ती*  जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में  अपराध क्रमांक 145/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।