टाटा सफारी वाहन कीमती 12 लाख व 40 पेटी अवैध मदिरा कीमती 1,60,000 रू., 13 लाख 60 हजार रूपये की जप्त



TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल। थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.10.19 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हबीबगंज नाका की तरफ से एक सफारी कार में अवैध रूप से शराब जा रही है कि सूचना से था.प्र को अवगत कराया गया के आदेशानुसार मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाने से टीम रवाना कर नाकाबंदी कर सफारी कार क्रं. एमपी 04 सीई 5789 से आरोपी चालक संदीप राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष नि. महागांव जदीद थाना रेहटी जिला सीहोर को रोका गया तथा वाहन की तलाशी ली गई,


उक्त टाटा सफारी वाहन में चालीस पेटी मदिरा कुल कीमती 1,60,000 रूपये की अवैधरूप से परिवहन करते पकडा गया आरोपी से अवैध मंदिरा व परिवहन में उपयोग की गई सफारी कार कीमती बारह लाख रूपये अबकारी एक्ट में जप्त कर मामला पंजीबद्ध  किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, उनि वीरेन्द्र सेन, सउनि सूर्यनाथ यादव, प्र.आर भूपेन्द्र पाठक, आर. 889 उपेन्द्र सिंह, आर. 2857 सुधीर कुमार, आर.3296 सुरेश विश्वकर्मा, आर. 2748 राजेश निकुम, आर. 2736 रजनीश कुमार, आर. 2867 मानवेन्द्र सिंह, आर. 106 नीतेश सोनी की सराहनिय भूमिका रही। 


गिरफ्तार आरोपी का नाम-


 


संदीप राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष नि. महागांव जदीद थाना रेहटी जिला सीहोर।


Popular posts
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image