आप ही तय करे ऐसे जल्लादों को क्या सज़ा दी जाये : इस खूबसूरत मासूम नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में खेत में फेंका
ऐसे जल्लादों को क्या सज़ा दी जाये : इस खूबसूरत मासूम नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में खेत में फेंका

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



राजगढ़ में सड़क किनारे परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-100 ने अस्पताल में कराया भर्ती



राजगढ़. दिनांक 01 नवम्बर 2019 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला राजगढ़, थाना तलेन के अंतर्गत पीपल्या गाँव के पास मेन रोड़ पर सड़क किनारे एक नवजात बच्ची मिली है, जो अभी जीवित है ।


राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । पुलिस स्टाफ नें मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया व बच्ची को तत्काल डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल शुजालपुर मे भर्ती कराया ।


इसे भी पढ़ें :- ट्रेलर वीडियो देखें : “दबंग 3” के ट्रेलर में दिखी चुलबुल पांडे और बाली के बीच दमदार फेसऑफ की झलक, फ़िल्म में होगी एक्शन की भरमार!


इसे भी पढ़ें :- बिरलाग्राम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर मारी दबिश, 5 लोगों को शराब केे साथ किया गिरफ्तार


प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पीपल्या थाना तलेन के अन्तर्गत तलेन – इकलेरा रोड़ पर एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में एक बच्ची सड़क किनारे खेत में मिली थी । जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल-100 को दी गई मौके पर पहुँचकर डायल-100 सेवा में तैनात प्रधान आरक्षक बापूलाल एवं पायलेट सत्यनारायण यादव द्वारा बच्ची को उपचार हेतु तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय चिकित्सालय शुजालपुर में भर्ती कराया गया । 


इसे भी पढ़ें :- चाकू से किये अंधाधुंन वार से युवक की हत्या, शहर में मची सनसनी, ये रही वीडियो में पूरी कहानी


इसे भी पढ़ें :- RBI ने बंधन बैंक और जनता सहकारी बैंक पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना


डायल-100 सेवा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन बचाया जा सका.