भाजपा ग्रामीण के 17 मंडल अध्यक्ष घोषित
बीजेपी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह के अनुसार मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा जबलपुर ग्रामीण में सर्वसम्मति से 24 में से 17 मण्डल अध्यक्षो की घोषणा की गाई है। श्री सिंह ने बताया शेष मंडलो की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस प्रकार जबलपुर ग्रामीण जिला की 4 विधानसभा के 24 मंडलो में से 17 मण्डल का निर्वाचन सम्पन्न किया गया।


घोषित मण्डल अध्यक्षो की सूची विधासभानुसार निम्न लिखित हैः-


विधानसभा पनागर


क्र. मण्डल अध्यक्ष


(1) बरेला मण्डल
श्री प्रतीक दुबे
(2) पनागर पश्चिम मण्डल
श्री अनिल पटेल
(3) रानी दुर्गावती बरेला मण्डल
श्री मनोज यादव
(4) महाराजपुर मण्डल
श्री संजय सेंगर
(5) पनागर नगर मंडल
श्री अंकुर जैन
(6) पनागर पूर्व
श्री मोनू खरे


पाटन विधानसभा


(1) मन्झौली पूर्व मण्डल
श्री नरेंद्र पटेल (लोधी) 
(2) कटंगी मण्डल
श्री भूपेंद्र सिंह
(3) नूनसर मंडल
श्री अजय पटेल (कुर्मी)
(4) मन्झौली पश्चिम मंडल
श्री मुकेश सेन


बरगी विधानसभा


(1) बरगी मण्डल
श्री किशोर सिंह
(2) चरगंवा मण्डल
श्री अभिषेक राय
(3) शहपुरा मण्डल
श्री शैलेंद्र सिंह
(4) भेड़ाघाट मण्डल
श्री धीरज पटेल


सिहोरा विधानसभा


(1) कुन्डम मंडल
श्री राजेश साहू
(2) गोसलपुर मंडल
श्री पुष्पराज सिंह
(3) मझ्गंवा मंडल
श्री पवन गुप्ता


कुमार नीरज
जिला मीडिया प्रभारी
जबलपुर(ग्रामीण)।


Popular posts
दैनिक भास्कर के सीनियर फोटोग्राफर और पत्नी पर फर्जी स्टाम्प और फर्जी अनुबंध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image