चर्चा का बना विषय आखिर कौन होगा भाजपा मंडल अध्यक्ष
चर्चा का बना विषय आखिर कौन होगा भाजपा मंडल अध्यक्ष

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं. मे पिछ्ले काफी समय से रिक्त पड़े हुवे भाजपा मण्डल अध्यक्ष के पद को लेकर भाजपा ने 14 नवम्बर को चुनावी प्रक्रिया कर कुछ भाग्यशाली दावेदारो के भाग्य को अपने पिटारे मे बंद कर दिया ।वही भाजपा जल्दी ही नये ऊर्जावान युवा के नाम की घोषणा कर सकती है ।


परन्तु भाजपा की घोषणा से पुर्व नगर के समस्त चैराहे पर तीन प्रमुख दावेदारो के नाम सामने आ रहे है । अगर सोश्यल मिडिया के फ़ेसबुक  पर डाली गई पोस्टों पर चल रही चर्चा को देख कर अनुमान लगाये तो उसके अनुसार पहले नम्बर पर सीएम अतुल,दुसरे नम्बर पर राकेश यादव ओर तीसरे नम्बर पर सुनिल साहनी का नाम है ।


इसे भी पढ़ें :- कथित चमत्कारी महुआ पेड़ के लिए बवाल : हमले में टीआई सहित कई पुलिसवाले घायल


परन्तु इनके तीनो दावेदारो के लिए लोगो के मन में अलग अलग धारणाऐं है जैसे की अगर पहले नम्बर के दावेदार सीएम अतुल की बात करे तो सीएम अतुल भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पर मनोनित होने के बाद भी आज दिनांक तक नागदा खाचरौद विधानसभा में चारो भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद की नियुक्ति नही कर पाये । जो कि अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह् लगाता है। ओर शायद इन्ही कारणो से भाजपा पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के मन में असंतोष है।


दुसरे मजबुत दावेदार पद की बात करे तो राकेश यादव जी खुद जिला मंत्री के पद पर काबिज है ओर इतने बडे पद से वापस मण्डल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करना अपने आप में एक सवालिया निशान है। ओर इसी के चलते अब रही तीसरे दावेदार की बात करे तो सुनिल साहनी के दावेदारी पद को आसान बनाते है। 


इसे भी पढ़ें :- फर्जी CBI ऑफिसर बन कर ठगी करने वाले शिकंजे में, फर्जी सील सिक्के, जाली कूटरचित दस्तावेज बरामद


सुनिल साहनी जो कि पुर्वाचंल के है ओर नगर महामंत्री के पद पर काबिज है ओर हमेशा भाजपा सहित पुर्वाचंल वासियों से जुडे कार्यक्रमो में भी अपनी भुमिका निभाई है। ओर सुत्रो की माने तो इस बार समस्त पुर्वाचंल वासियों की भी यही मांग है कि सुनिल साहनी को ही नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर चुना जाये। परन्तु अब यह भाग्य का फैसला तो पिटारे में बंद पर्चीया ही तय करेगी की नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर कौन मनोनित होता है


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत
Image