हायटेक & नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से NTPC & NCL के तत्वाधान में सिंगरौली स्कूलों का किया जा रहा कायापलट
हायटेक & नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से NTPC & NCL के तत्वाधान में सिंगरौली स्कूलों का किया जा रहा कायापलट

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली. गौरतलब हैं कि मानव जाति के विकास के लिए तरह-तरह के आविष्कार सदियों से किया जाता रहा हैं | जिसमे हाल के इक्कीसवीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का आविष्कार से मानव जाति को उचाईयों के शिखर में ला के खड़ा कर दिया हैं | जिससे मानव जाति में तरह-तरह के विकास का होना संभव हो सका हैं | आज इन्ही टेक्नोलॉजी के मदद से मानव जाति विशालतम विकास की ओर अग्रसर हैं |


इसी तर्ज पर टेक्नोलॉजी की मदद से नितिन खन्ना जी द्वारा मानव जाति के उत्थान व विकास के लिए एक संस्थान भारत लर्न सन 2013 में प्रारम्भ किया गया था | नितिन खन्ना जी ने भारत लर्न में बतौर सी0ई0ओ0 के पद पर रहते हुए टेक्नोलॉजी के मदद से मध्य प्रदेश के एक मात्र जिला "सिंगरौली जिला" के विद्यालयों की शिक्षा पध्दति को एक नई दिशा व विकास की ओर अग्रसर होने NTPC व NCL कम्पनी के साथ सन 2016 से जिला के विभिन्न इलाकों के अलग-अलग 5 - 5 स्कूलों के विकास का सफल प्रयोग किया गया |













वीडियो : हायटेक & नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से NTPC & NCL के तत्वाधान में सिंगरौली स्कूलों का किया जा रहा कायापलट

इसे भी पढ़ें :- टॉप ब्रांडेड कंपनी dr. Fixit और सर्वो का नकली इंजेन आयल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, बीजेपी पार्षद के संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार


जो क्रमशः NTPC के द्वारा पी0एस0 शाहपुर, पी0एस0 मतवई, पी0एस0 हर्रई वेस्ट, पी0एस0 चंदूली, सुहासनी स्कूल गहिलगढ़ और NCL के द्वारा पी0एस0 करैला, पी0एस0 चुर्कि, पी0एस0 पिपरखड़, पी0एस0 पंजरीह, जी0पी0एस0 पंजीह स्कूलों के विद्यार्थियों पर उक्त योजना का प्रयोग कर प्रशिक्षण दिया गया | जिसमे वहा के विद्यार्थियों को हायटेक व टेक्नोलॉजी से लैस क्लास रूम में वीडियों व टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का कार्य किया गया |


जिसमे नितिन खन्ना जी द्वारा बताया गया कि उन विद्यालयों के बच्चों में लगभग 80℅ - 85℅ तक विकास का हो पाना संभव हो सका | जिससे क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर्य NTPC की ओर से 10 और विद्यालयों जिसमे को हायटेक व टेक्नोलॉजी से लैस क्लास रूम बनाने आज दिनांक 27/11/2019 को ऐलान किया गया हैं | जो इस प्रकार हैं - पी0एस0 चरगोरा, एम0एस0 काम, एम0एस0 मझौली, पी0एस0 तियरा, पी0एस0 बलियरी, जी0एस0 जैतपुर, पी0एस0 बनौली, पी0एस0 विंध्य नगर, पी0एस0 गहेलगढ़ ईस्ट, और पी0एस0 गहेलगढ़ वेस्ट सम्लित हैं |


इसे भी पढ़ें :- पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई


क्या है खास हायटेक व टेक्नोलॉजी क्लास रूम में -


नितिन खन्ना जी का कहना हैं कि मानव जाति को हमेशा से खेल-खेल में सीखने का हुनर सदियों से रहा है | जो सबसे ज्यादा बच्चों में पाया जाता हैं | जो बच्चों में मात्र देखने मिलता हैं | जिसे टेक्नोलॉजी के मदद से वीडियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना आसान होना बताया गया | इसी तर्ज पर NTPC व NCL के तत्वाधान में किया गया सफल प्रयास किया बताया गया |


भारत लर्न के मेंबर


सी0ई0ओ0 नितिन खन्ना, सी0ओ0ओ0 वरुण खन्ना, एडमिन दीपाली रस्तोगी और प्रोजेक्ट आफिसर मो. सद्दाम, अंकज कुमार, रूवी गुप्ता, विमल कुमार, शैफुल हुदा


मुख्य अतिथि देबाशीष सेन जी ED, अभिषेक जी सी0एस0आर0 , AGM (HR) श्री एस0 भट्टाचार्या, डी0जी0एम0 (RLI) श्री ऋषि कपूर, अभिषेक मेहरा सीनियर मैनेजर (HR-CSR) व अन्य कई पदाअधिकारि और साथ नए 10 विद्यालयों के कई शिक्षक मौजूद रहे


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image