खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी, रहवासियों को सांस लेने मे हुई तकलीफ
खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी, रहवासियों को सांस लेने मे हुई तकलीफ

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. ग्रेसिम केमिकल डिविजन के प्लान मे लगभग 7.30 बजे के करीब उद्योग की लापरवाही फिर देखने को मिली। केमिकल डिविजन के प्लांट मे क्लोरीन गैस का रिसाव होने से दुर दुर तक लोगो को सांस लेने मे तकलीफ़ो का सामना करना पड़ा ।


वही उद्योग के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड अपने मुँह पर गैस से बचाव के लिये मास्क लगाये देखे गये।उद्योग के कर्मचारियों के पास गैस से बचाव के मास्क उप्लब्ध होने से गैस के प्रभाव से बच जाते है परंतु उन राहगीरो व आस पास रहने वाले रहवासियों का क्या जो इन उद्योगो के द्वारा छोड़ी गैसों के प्रभाव मे लगातर बने रहते है।और धीरे-धीरे मौत के मुह मे जा रहे है।


 


इसे भी पढ़ें :- लेन्सेक्स उद्योग से एसिड भर कर जा रहा टेंकर पल्टा, शराब के नशे में क्लीनर चला रहा था एसिड से भरा टैंकर


जब गैस का रिसाव हुवा तो वातावरण मे चारो और गैस की वजह से साँस लेने मे तकलीफ और खासी आना आँखो मे जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
जब उद्योग प्रबंधन से इस विषय की जानकारी मांगी जाती है तो दोनो उद्योग एक दुसरे पर दोसा रोपण करते नजर आते है ।


इसे भी पढ़ें :- लेन्सेक्स उद्योग : केमिल्स युक्त पानी खतरनाक व विषैली गैसो से गम्भीर बीमारियां रहवासियों को मौत के मुँह मे धखेल रही


केमिकल डिविजन एव लेन्सेक्स इंडिया लिमिटेड दोनो ही उद्योग इस तरह के कृत्य करते रहते है और दोनो ही एक दुसरे पर उंगली उठाते है। जब लेन्सेक्स के उद्योग प्रबंधक से ए एन आई न्यूज़ ने फ़ोन पर जानकारी ली तो उनका कहना था की ये हमारे उद्योग का विषय नही है इस से ज्यादा हम कुछ नही कह सकते है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह गैस ग्रेसिम केमिकल डिविजन के द्वारा लापरवाही वस रिसाव हुई क्लोरीन गैस की है।


इसे भी पढ़ें :- ब्रेकिंग न्यूज़ : गुलब्राडसन एव लेन्सेक्स उद्योग से हो रहा है जहरीले गैस का रिसाव, साँस लेने में तकलीफ़ गला जाम, मचा हड़कंप


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image