कृषि उपज मंडी समिति ने खोली स्वच्छता की पोल, बारिश भी ना धो पाई मंडी की गंदगी


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567


मध्यप्रदेश में बारिश का कहर मानो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मध्य प्रदेश में तांडव मचा रखा है आज नागदा में झमाझम बारिश ने कृषि उपज मंडी समिति के कई राज से पर्दा उठा दिया।


नागदा नगर पालिका स्वच्छता के नाम पर अवार्ड जीत रही है किंतु जब स्वच्छता पर चिंतन किया जाता है और इस स्वच्छता को अमलीयजामा पहनाने की सोच के साथ नगर को देखा जाता है तो कहीं ना कहीं प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता है।



आखिर क्यों ?


कृषि उपज मंडी नागदा जहां पर अनाज का भंडारण और किसानों द्वारा अनाज को लाया जाता है आज फिर बारिश की वजह से सोयाबीन भीग गई नुकसान ज्यादा नही हुवा पर कारण था व्यवस्था का ना होना ।
वही मंडी में कार्यरत व्यक्तियों एवं हमालो द्वारा मण्डी सचिव एवं मंडी समिति पर आरोप लगाते हुए एएनआई न्यूज़ को जानकारी देते हुवे बताया गया की यहां शौचालय ठीक नहीं है और जो है वह जर्जर हो चुका है क्षतिग्रस्त अवस्था में है वही चारों ओर गंदगी फैली हुई है जहां ना तो पानी है ना कोई अन्य सुविधा और तो और बिजली की भी व्यवस्था नहीं है जब इस बात की सत्यता को देखा गया तो वहां पड़ा अनाज सड़ रहा है जिसमें कीड़े रेंगते नजर आ रहे हैं चारों ओर गंदगी फैली हुई है ।


जब इस विषय को लेकर *एएनआई न्यूज़ इंडिया* ने मण्डी समिति के सचिव महोदय एवं मंडी इंस्पेक्टर से चर्चा की तो उनका जवाब भी ठीक तरह से नहीं मिला सचिव साहब ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू है प्रतिदिन सफाई होती है कहीं कोई गंदगी नहीं है पर जब उनसे शौचालय के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे पास के ही ऑफिस मे शौचालय है।


जहां पर कोई भी महिला आकर उसका इस्तेमाल कर सकती है और किसानों का क्या है वह तो यहां शराब पीकर बोतले इधर-उधर फेंक जाते हैं जुआ खेलते हैं जब मण्डी समिति के सचिव साहब को सफाई व्यवस्था को तार-तार करता वीडियो दिखाया तो उनका कहना था हमने नगर पालिका सीएमओ को सफाई व्यवस्था के लिए अवगत कराया है और बार-बार सफाई भी होती है तो सोचने वाली बात यह है कि जब सफाई होती है तो सड़ा हुआ अनाज और उसमें रेंग रहे कीड़े कहां से आए। सड़े अनाज और उसमें रेंगते कीड़े कहीं ना कहीं नगरपालिका के स्वच्छता अभियान की पोल खोलते दिख रहे है।


Popular posts
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image