लव मैरिज की वजह से संजय गांधी नगर के निवासी मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी
लव मैरिज की वजह से संजय गांधी नगर के निवासी मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



उज्जैन चिमन गंज मण्डी थाना क्षेत्र आगर रोडे स्थित संजय गांधी नगर के निवासी मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।



घटना को लेकर महिला का पति शंका के घेरे मे है। पुलिस जाच मे जुटी हुई हैं की आखिर मा बेटे की हत्या आखिर क्यो और किसने की। मौके पर डॉग स्कॉट की टीम फॉरेंसिक विभाग की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है महिला द्वारा किसी व्यक्ति से लव मैरिज कर लिया गया था । 


संजय नगर मे सरिता यादव उसका बेटा अभय यादव और महिला का पति अनिल यादव का घर है। रात के समय हमेशा की तरह झगडे की आवाजे आ रही थी । सुबह 11 बजे तक घर मे सन्नाटा था और दरवाजा भी थोडा खुला हुवा था। इस बात की जानकारी रहवासियों ने डायल हंड्रेड को फोन कर बताया घर में रह रहे मां बेटे अंदर हैं और दरवाजा बंद है तुरंत मौके पर थाना पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला तो पता चला मां बेटे की लाश खून में लथपथ पड़ी ।


इसे भी पढ़ें :- लेन्सेक्स उद्योग से एसिड भर कर जा रहा टेंकर पल्टा, शराब के नशे में क्लीनर चला रहा था एसिड से भरा टैंकर


तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर एडिशनल एसपी रूपेश कुमार द्विवेदी सीएसपी रावत सहित कई क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया। क्षेत्रवासियों का कहना है पति पत्नी का विवाद लगातार होता रहता था जिसके चलते आज यह हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर पति रफूचक्कर हो गया है पुलिस पति की तलाश में लग गई है। पुलिस द्वारा जाच मे यह भी पता चला है की महिला की ये दुसरी शादी थी।



इसे भी पढ़ें :- लेन्सेक्स उद्योग : केमिल्स युक्त पानी खतरनाक व विषैली गैसो से गम्भीर बीमारियां रहवासियों को मौत के मुँह मे धखेल रही


पिछ्ले तीन वर्षो से महिला संजय नगर मे पति के साथ रहतीं थी।वही पति ड्राइवर है जो निजी बस सर्विस मे कार्यरत है। महिला का बेटा कॉलेज मे पढता था । जब पति के बारे मे पडोसियो से जानकारी एकत्र की गईं तो पदोशीयो का कहना था की अनिल यादव शराब का आदी था वो रोज ही शराब पीकर आता था अपनी पत्नी से झगड़ा और मार पिट करता था। ये मामला कही ना कही परिवार कलह के चलते मा बेटे की पति ने हत्या की है।


इसे भी पढ़ें :- ब्रेकिंग न्यूज़ : गुलब्राडसन एव लेन्सेक्स उद्योग से हो रहा है जहरीले गैस का रिसाव, साँस लेने में तकलीफ़ गला जाम, मचा हड़कंप


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत
Image