माँ के बिना जीवन जी रहे दो मासूम बच्चो की परवरिश करेगा मोहन श्री फाऊंडेशन
माँ के बिना जीवन जी रहे दो मासूम बच्चो की परवरिश करेगा मोहन श्री फाऊंडेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा । पाड्लिया रोड निवासी 8 वर्षिय मौहम्मद हुसेन और उसकी 6 वर्षिय बहन रानी जिनकी मा की मानसिक स्थिति ठीक नही हे,, और वो लगभग डेढ़ साल से बच्चो को छोड कर कही चली गयी है,,,इसके पूर्व भी वह अपने बच्चो को छोड कर काफी समय तक लापता हो जाती थी,,
बच्चो के पिता युसुफ अटाले की गाडी लेकर गली गली घूमकर रोजी कमाता हे व अपने 5 बच्चो का पेट भरता था,


इसे भी पढ़ें :- नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को, बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में होंगे समझौते


किन्तु मा के बिना बच्चो की बेहतर परवरिश कर पाना सम्भव नही था


इसलिये मोहन श्री फाऊंडेशन ने दोनो छोटे बच्चों की परवरिश का बीड़ा उठाया,,,
दोनो बच्चो को राठी परिवार द्वारा संचालित निशुल्क स्कूल मे किसी ने भर्ती कराया था,,जब मे सुबह प्रतिदिन स्कूल जाता था तो उन बच्चो की हालात देखकर मन दुखी हो जाता था कभी वे टिफ़िन भी नही लाते घर पर टोस या कुछ भी खाकर स्कूल आ जाते,,


इसे भी पढ़ें :- लियाफी इन्दौर मण्डल कौंसिल के चुनाव में प्रफुल्ल शर्मा अध्यक्ष व संदीप पाठक सचिव चुने गए


क्योकी उनकी देखभाल करने वाला या उनके लिए समय पर खाना बनाने वाला कोई बडा इन्सान घर पर नही था इनके बाकी भाई भी ज्यादा बडे नही है,,अब मेरी कोसिश रहेगी की बच्चो के जीवन में कुछ सुधार हो,,,और वे बेहतर जीवन जिए,,,


इसे भी पढ़ें :- रेत का अवैध उत्खनन रोकने एसडीएम गोरखपुर ने बंद कराया रास्ता


मोहन श्री फाऊंडेशन


यदि आपकी नजर में भारत के किसी भी क्षेत्र में एसा कोई बच्चा हो जिसकी मा ना हो माता पिता दोनो ही ना हो और वो बच्चा अपने रिश्तेदारों के यंहा रहकर प्रताड़ित होता हो या किसी भी मासूम बच्चे का बचपन कही भी कुचला जा रहा हो तो उसकी जानकारी मुझे दे उस बच्चे की 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक सम्पुर्ण जवाबदारी मोहन श्री फाउंडेशन नागदा द्वारा वहन की जायेगी,,
श्री मोहनलाल जी राठी की स्म्रति में राठी परिवार द्वारा संचालित,,
बिना किसी बाहरी या शश्किय सहायता प्राप्त,,,


मनोज राठी बारदाना वाला
98270 86137


Popular posts
दैनिक भास्कर के सीनियर फोटोग्राफर और पत्नी पर फर्जी स्टाम्प और फर्जी अनुबंध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image