मोबाईल छीनकर भागने वाली गैंग चढ़ी पुलिस ने हत्थे
मोबाईल छीनकर भागने वाली गैंग चढ़ी पुलिस ने हत्थे

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन में आये दिन हो रही मोबाईल छीनकर भागने वाली गैंग ने कई वारदाते घटित की थी जिन पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रूपेश कुमार द्विवेदी को विशेष निर्देश दिये और नगर पुलिस अधीक्षक श्री करणसिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज ने विशेष टीम गठित कर उक्त गैंग के संबंध में विशेष प्रयास किये गए जिसमें उन्हें दिनांक 16.11.2019 को मुखबीर से सुचना मिली की फलमण्‍डी के गेट के पास 4-5 लडके मोबाईल बेचने के इरादे घुम रहे है


इसे भी पढ़ें :- कथित चमत्कारी महुआ पेड़ के लिए बवाल : हमले में टीआई सहित कई पुलिसवाले घायल


उनके पास उन मोबाईल के दस्तावेज भी नही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर टीम ने उन लड़को को पकड़ा तो उनके कब्जें से 11 मोबाईल फोन एक सोने का मंगलसूत्र जप्त कियाा गया । उक्त घटना पर थाना चिमनगंज पर प्रकरण क्रमांक 9/19 धारा 379 भादवि एवं 41(1-4) दप्रसं का कायम किया गया ।


इसे भी पढ़ें :- फर्जी CBI ऑफिसर बन कर ठगी करने वाले शिकंजे में, फर्जी सील सिक्के, जाली कूटरचित दस्तावेज बरामद


आरोपी – 
1. अमन उर्फ ढई पिता अय्यूब पठान 18 साल निवासी 92 ढाचा भवन हाल पता समता परिसर रतलाम
2. रजनीश उर्फ नोनू पिता दिनेश भारती 18 साल निवासी 68 सरस्वतीनगर उज्जैन
3. लोकेश उर्फ भूत पिता अरूण गिजरे 24 साल नि0 221 ढांचा भवन दीपक जैन की गली उज्जैन
4. शिवम उर्फ जालीम पिता पप्‍पू जादम 16 साल निवासी 97 ढांचाभवन उज्जैन (अव्यस्क)
5. विकास उर्फ नानू बच्‍चा पिता मुकेश चौहान 17 साल नि0 ढांचाभवन उज्जैैन (अव्यस्क)


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image