मोबाइल शॉप व मोटर वर्कशॉप से चोरी के मामले में तीन अपचारी बालक सहित दो युवक हिरासत में
मोबाइल शॉप व मोटर वर्कशॉप से चोरी के मामले में तीन अपचारी बालक सहित दो युवक हिरासत में

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822



आरोपियों से चोरी की हुई 09 मोबाईल व मोबाईल एसेसरीज बरामद 


आरोपियों की मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल की भी जप्ती     



रायगढ़. दिनांक 23.09.2019 की दरमियानी रात छाल पारा स्थित योगिता मोटर्स एवं पास के  मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर कैश, मोबाइल व ऐसेसीरीज चोरी के  छाल पुलिस द्वारा 03 अपचारी बालक सहित ग्राम कीदा के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।             


जानकारी के अनुसार दिनांक 23.09.2019 की रात्रि थाना पारा छाल डोकरी दाई मंदिर के पास स्थित राजेश कुमार देवांगन  के योगिता मोटर वर्कशॉप के  कैश काउंटर से ₹45000 नगद एवं पास के मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर मोबाइल एवं एसेसिरीज चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सुबह रिपोर्टकर्ता राजेश कुमार देवांगन पिता केदारनाथ देवांगन उम्र 39 साल द्वारा थाना छाल में दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो अज्ञात युवकों द्वारा चोरी की घटना कारित किया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/19 धारा 457,380 ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।            


इसे भी पढ़ें :- लव मैरिज की वजह से मां बेटे की धारदार हथियार से की जघन्य हत्या, लाश खून में लथपथ मिली


विवेचना दरमियान छाल पुलिस द्वारा लगातार विवेचना कर मुखबिर लगाकर सूचना तंत्र मजबूत किया गया था। साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही थी कि इसी बीच संदेह के आधार पर ग्राम कीदा में रहने वाले दो युवक अरुण कुमार राठिया व सहिस राठिया को छाल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया दोनों से पूछताछ करने पर अपने 3 नाबालिक साथियों के साथ घटना को अंजाम देना बताये जिस पर अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल किए हैं ।


इसे भी पढ़ें :- श्री राम लला को जमीन का मालिकाना हक, सुन्नी बोर्ड को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन


आरोपियों से तरुण जयसवाल के दुकान से चोरी की हुई 9 चाइना मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज कीमती ₹18,000 के बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बजाज XCB  125 CC क्रमांक CG10 EE - 3198 एवं एक सब्बल जुमला कीमती ₹30,000 जप्त किया गया है । मामले में आरोपियों के विरुद्ध दर्ज अपराध क्रमांक 161/19 धारा 457, 380,34 ताहि में धारा 120बी ताहि जोडी गई जिसमें आरोपीगण 1- अरुण कुमार राठिया पिता नारायण राठिया उम्र 21 साल 2- सहिस राठिया पिता भारत राठिया उम्र 20 साल दोनों निवासी ग्राम कीदा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है एवं चोरी की वारदात में शामिल तीन अपचारी बालकों को बाल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।


Popular posts
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छिड़ गई जंग, शराबी करते है महिलाओ को परेशान
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image