प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल
प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल 

विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल : फरियादी दुर्गाप्रसाद लोधी पिता स्व. हरभजन सिंह लोधी नि0 कराररिया फार्म रेल्वे कोच फैक्ट्री द्वारा थाना अशोका गार्डन में रिपोर्ट कराई गई कि को आज दिनांक 27.11.19 को दोपहर लगभग 2.00 बजे उसके जीजा लक्ष्मीनारायण उर्फ मुन्ना लोधी पिता स्व. नंदराम लोधी उम्र 38 साल नि0 म.न.46 सेमरा सब्जी मंडी अशोका गार्डन भोपाल की आरोपी तरवर लोधी पिता प्रहलाद लोधी निवासी राहतगढ जिला सागर द्वारा एसबीआई एटीएम के पास सेमरा रोड सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।


उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना लोधी को तत्काल अस्पताल रवाना किया गया, जहाँ डाँक्टर द्वारा उपचार के दौरान घायल मुन्ना लोधी को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना पर आरोपी तरवर के विरूद्ध अप.क्रं. 636/19 धारा 341,302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


इसे भी पढ़ें :-युवती को 5 लाख रूपये की मांग कर चरित्र हनन की धमकी, युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज


पुलिस टीम द्वारा आरोपी तरवर लोधी को घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटरसायकल को जप्त किया गया है। आरोपी तरवर ने पूछताछ मे बताया कि वह लगभग 3 वर्ष पहले 2-3 साल मुन्ना लोधी के मकान में किराये से रहा है। मुन्ना लोधी द्वारा मकान खाली कराने के 3-4 महिने बाद आरोपी को उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी के प्रेम संबध की जानकारी लगी, जिस पर आऱोपी द्वारा उसकी पत्नि को समझाकर मुन्ना लोधी से अलग हो जाने कि लिए समझाया व मुन्ना लोधी से भी उसकी पत्नि से अलग हो जाने के लिए बोला गया।


इसे भी पढ़ें :-पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई


जिसके बाद आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी द्वारा आरोपी को आश्वश्त किया गया कि वह दोनो आगे से कोई संबध नही रखेंगे। इसके बाद भी आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी चोरी छिपे मिलते थे जिस कारण आरोपी तरवर लोधी लगभग 4 माह से अपनी पत्नि से अलग छावनी पठार झुग्गी, बिलखिरिया मे रह रहा है।

आज दिनांक 27.11.19 को आरोपी तरवर लोधी एम.पी. नगर मे एडवोकेट के पास गया था उसी समय आरोपी की पत्नि ने आरोपी पति को फोन कर बताया कि वह अशोका गार्डन मे है, किंतु आरोपी को सही लोकेशन नही बताई एवं फोन काट दिया।


इसे भी पढ़ें :-'श्वेत हनी' का चमड़ीखोर 'छोटू'… IAS एस. के. मिश्रा : ”लोक स्वामी” की पोल खोल वीडियो ख़बर


तभी आरोपी को शक हुआ कि उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी साथ मे है जिस कारण आऱोपी उन्हे तलाशते हुए अशोका गार्डन आ गया जहां 80 फीट रोड़ पर आरोपी को मुन्ना लोधी के साथ उसकी मोटरसाईकल पर आरोपी की पत्नि व 7 वर्षीय बेटा दिखाई दे गए।


इस पर आरोपी ने उनका पीछा किया तो मुन्ना लोधी ने गलियो मे घुमते हुए आरोपी की पत्नि व बेटे को कही छोड़ दिया। इसके बाद मुन्ना लोधी अपनी मोटरसाईकल से SBI ATM के पास सुंदर नगर मे आरोपी को दिखाई दिया, जिसे आरोपी ने अपनी मोटरसायकल से टक्कर मारकर गिराकर उसके सीने व पेट मे चाकू मार दिया मृतक मुन्ना लोधी खेती का कार्य करता था एवं आरोपी तरवर लोधी मजदुरी करता है।


त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि अनूप कुमार उइके, पउनि ब्रजकिशोर गर्ग, सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास, आर0 रामजी मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।