सुप्रीम कोर्ट में उद्योग प्रबंधकों के खिलाफ जनहित याचिका पंजीकृत
सुप्रीम कोर्ट में उद्योग प्रबंधकों के खिलाफ जनहित याचिका पंजीकृत

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा । वरिष्ठ पत्रकार कैलास सलोनीया जी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के नागदा नगर में प्रदूषण को लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में पंजीकृत हुई है। उच्चतम न्यायालय ने याचिका रजिस्टर्ड कर ली है। यह याचिका मप्र किसान कांग्रेस महासचिव दीपक शर्मा ने दायर की है।


शनिवार को मीडिया को प्रमाणों के साथ जारी प्रेस विज्ञप्ति में पिटीशनर शर्मा ने बताया कि नागदा शहर एवं आसपास के गांवों के लोग इन दिनों उद्योगों के प्रदूषण से परेशान है। यहां पर ग्रेसिम, ग्रेसिम केमिकल डिवीजन, लैक्सेस एवं आरसीएल उद्योग संचालित हैं। इन उद्योगों में रसायनों का उपयोग प्रतिदिन बड़ी मात्रा में किेया जाता है। इसी प्रकार से रसायनों का उत्पादन भी होता है। उद्योगों के कारण चंबल नदी प्रदूषित हो गई है। यहां तक की नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों के लोग नदी का पानी तक नहीं पी पाते हैं। गांवों में बीमारियों से कई लोग अपंग आदि भी हो गए है। चंबल नदी में ग्रेसिम का बड़ी मात्रा में प्रदूषित पानी छोड़ा जाता है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इन मामलों में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। चंबल नदी के अधिकांश जलस्त्रोतों पर ग्रेसिम ने अपना कब्जा कर रखा है। प्रशासन को इन जल स्रोतों को अध्रिग्रहण करना चाहिए।


याचिका में यह भी बताया गया कि प्रदूषण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कथित झूठी जांच रिपोर्ट बनाकर जनता को गुमराह करते रहते हैं। क्षेत्र मेें जल , वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की मार लोग झेल रहे हैंं। किसानों की भूमि बंजर हो चुकी है। यहां तक जहरीली गेैसों के कारण आसपास की कूषि भूमि की उर्वरा शक्ति भी समाप्त हो चुकी है। इस याचिका में मप्र प्रदूषण बोर्ड, जिला कलेक्टर, ग्रेसिम उद्योग के प्रेसीडेंट, एचआरडी हेड, लैक्सेस उद्योग प्रेसीडेंट, केमिकल डिवजीन प्रेसीडेंट, आरसीएल उद्योग प्रबंधक को पार्टी बनाया गया है


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image