TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग बहुत जरूरी है इसके लिए सभी स्टेक होल्डर अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें। शहर का नागरिक यदि हर काम मे स्वच्छता का ध्यान ध्यान रखें तो भोपाल को नम्बर-1 बनाने से कोई नहीं रोक सकता, यह बात कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने स्ट्रीट वेंडर्स की कार्यशाला में कही।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि स्ट्रीट बेंडर्स शहर के हर हिस्से में अपना काम धंधा कर रहे हैं, कोई ठेला लगाकर, कोई दुकान पर, कोई होटल चलाकर बिज़नेस कर रहे हैं। प्रत्येक दिन प्रत्येक दुकान पर 100 से 500 उपभोक्ता आते हैं। यदि उनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश को फैलाया जाए तो भोपाल को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
स्वच्छता वास्तव में एक आदत है। इस आदत को जो प्रत्येक नागरिक के दिल और दिमाग में उतारा जाएगा तो भोपाल हमेशा के लिए स्वछ और सबसे सुंदर शहर बन जाएगा। टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में आयोजित वेंडर्स कार्यशाला में सभी वेंडर्स ने स्वच्छता में सहयोग करने के लिए शपथ ली और कहा कि अपनी दुकानों पर वे स्वच्छता के लिए स्लोगन भी लगाएंगे। साथ ही जो भी सामान, उत्पाद बेच रहे हैं, उसके लिए भी डस्टबिन रखेंगे, सूखे और गीले कचरे के लिए अलग डस्टबिन रखेंगे, आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे और आने वाले ग्राहकों को भी स्वच्छता के संबंध में जानकारियां देंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने बताया कि सभी के साथ नगर निगम सहयोग कर स्वच्छता कर रहा है, प्रत्येक रात्रि हर दुकान से कचरा उठाया जा रहा है, नाइट स्वीपिंग भी जारी है, मशीनों से भी सड़क की सफाई हो रही है। इसके साथ ही दुकानों से रात में कचरा एकत्रित कर अलग-अलग किया जा रहा है। कार्यशाला में अन्य विभागों के अधिकारी और स्ट्रीट बेंडर्स भी उपस्थित रहें।