दबंगो ने महिला पर फावड़ा व कुल्हाड़ी से किया कातिलाना हमला, बचाने आये महिला के जेठ की कर दी हत्या |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर : पहले तो दबंगो ने एक गरीब का पीएम आवास तोड़ दिया उसके बाद आज महिला पर कुल्हाड़ी व फावड़े से कातिलाना हमला बोल दिया साथ ही महिला को बचाने आये उसके जेठ की हत्या कर दी गई
ये सनसनी खेज वारदात मझगवां थाना क्षेत्र के कूम्ही ग्राम की है जहां पर पीएम आवास की जगह को लेकर ग्राम के दबंग गुड्डा उर्फ गोविंद राय पिता रामचरण राय, प्रकाश राय, सुदर्शन राय और रामचरण राय ने महिला भागवती कुम्हार और उसके पति रवि प्रकाश कुम्हार पर कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला बोल दिया जिससे बचने महिला का पति तो भाग गया.
कुल्हाड़ी से सुरु कर दी थी मारकाट
वहीं म्रतक के साले और घायल महिला के भाई मुकेश कुम्हार की मानें तो एक माह पूर्व इन्ही दबंगो द्वारा निर्माणधीण पीएम आवास तोड़ दिया गया था जिसकी शिकायत भी घायल महिला के परिजनों द्वारा मझगवां थाना में पूर्व में ही की गई थी लेकिन पुलिस ने इन हमलावर दबंगो के खिलाप कोई कार्यवाही नहीँ की थी जिसके चलते दबंगो के आज इतने हौसले बुलंद हो गए की इन्होंने भागवती और उसके जेठ पर कातिलाना हमला करते हुए कुल्हाड़ी से हमला करते हुए एक को मौत के घाट उतार दिया।