दूसरे के जमीन दिखाकर साढे सात लाख ठगने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
दूसरे के जमीन दिखाकर साढे सात लाख ठगने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार


TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़। थाना घरघोड़ा में ग्राम सिंगमौजा कुडुमकेला निवासी कुलदीप मांझी पिता घसिया राम द्वारा दिनांक 10.04.2019 को ग्राम रूमकेरा के रहने वाले जगतराम मांझी, भागीरथी मांझी, ज्ञानदास महंत द्वारा धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया गया था ।


पीडित के आवेदन अनुसार वर्ष 2011- 12 में SECL द्वारा इसके गांव एवं आसपास के गांव में जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा वितरण कराया गया था । तब माह अक्टुबर- नवम्बर 2012 में गांव के रामसाय के साथ मिलकर कोटरीमाल के एक किसान उजित राम राठिया के जमीन को रूमकेरा के *जगत राम मांझी, भागीरथी मांझी एवं ज्ञान दास* के मार्फत खरीदने के लिए सौदा तय किये।


तब जगत राम मांझी, ज्ञान दास, भागीरथी को एक मुस्त 20,50,000 रू. दिये थे । कागजात पेपर बनवाते समय पटवारी से जमीन के संबंध में पूछे तब अनावेदको द्वारा बताये जमीन को छोडकर जंगल किनारे के जमीन को खरीद रहे हो बताये । तब दोनों ने जगत राम को जमीन नही खरीदेगे बोले और पैसा लौटाने को बोले ।


उस समय अनावेदको द्वारा सन् 2013 में इन्हें 13,00,000 रू. लौटाये और 7,50,000 रू. को धीरे धीरे लौटायेगें बोले परन्तु उन्हे कई बार पैसे मांगने पर आनी कानी करते हुए 7,50,000 रू. को धोखाधडी कर हडप लिये थे । थाना घरघोड़ा में आवेदन पर से तीनों के विरूद्ध अप.क्र. 70/19 धारा 420,34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।


आरोपीगण फरार थे जिन्हें आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर गिरफ्तार आरोपी (1) जगत राम मांझी पिता मोहन दास महंत उम्र 39 साल (2) भागीरथी मांझी पिता रवि मांझी 38 साल (3) ज्ञान दास महंत पिता मोहन दास महंत 39 साल सभी ग्राम रूमकेरा थाना घरघोड़ा को रिमांड पर भेजा गया है ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image