गीतकार श्री गुलजार और मंत्री डॉ. साधौ ने किया अरूषि संस्था की पुस्तक का विमोचन


TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल : संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और प्रख्यात गीतकार गुलजा़र आज द संस्कार वैली स्कूल में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने श्रीमती शैफाली त्रिपाठी मेहता की पुस्तक 'एक कोशिश : द स्टोरी ऑफ अरूषि' का संयुक्त रूप से विमोचन किया। पुस्तक की प्रस्तावना भी अरूषि से बहुत सालों से जुड़े श्री गुलजा़र ने लिखी है।


इसे भी पढ़ें :- शिवराज सरकार का घोटाला : भोपाल को- ऑपरेटिव बैंक के 111 करोड़ के घोटाले में एमडी विश्वकर्मा, मैनेजर अनिल भार्गव सुभाष शर्मा गिरफ्तार


कार्यक्रम में गीतकार गुलजा़र ने कहा कि अरूषि संस्था की कोशिशों की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने बताया कि वे तब से इस संस्था और यहां दक्ष होने वाले बच्चों से जुड़े हैं, जब आडियो सुनकर बच्चे सुनना-बोलना और समझना सीखते थे। उन्होंने अरूषि की यात्रा में सभी से मुसाफिर बनने का आव्हान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अरूषि के बच्चे भी कभी सामान्य स्कूलों में पढ़ने के लिए सक्षम हो सकेंगे।


इसे भी पढ़ें :- फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश


मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि पुस्तक के शीर्षक के दो शब्द 'एक कोशिश...' वास्तव में दिव्यांग बच्चों के जीवन में उजाला भरने की कोशिश को बयां करते हैं। उन्होंने अरूषि संस्था के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और समाज को इस संस्था के प्रयासों से जोड़ना होगा।


श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने श्री गुलजा़र का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय परिसर का भ्रमण करवाया। अरूषि संस्था की ओर से श्री अनिल मुद्गल ने पुस्तक के बारे में बताया कि इसमें दिव्यांगजन की जिन्दगी की कठिनाईयों और हासिल सफलता का ब्यौरा है। इस मौके पर श्री सुधीर अग्रवाल और प्रकाशक श्री विकास रखेजा उपस्थित थे।


Popular posts
दैनिक भास्कर के सीनियर फोटोग्राफर और पत्नी पर फर्जी स्टाम्प और फर्जी अनुबंध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image