न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल.  उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के साथ लोन देने के नाम पर लाखो की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।


आवेदिका सुनीता पति जगदीष निवासी भोपाल एवं आवेदक रूपसिंह निवासी भोपाल का शिकायत आवेदन पत्र में न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने के संबंध में प्राप्त हुआ था जिसका सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि न्यूज पेपर में दो मिनिट में दो लाख रूपये का लोन देने का विज्ञापन देखकर उस पर दिये गये मोबाइल नंबर 8506024962 एवं 8512802779 पर संपर्क करने पर फरियादियो से फाइल चार्ज, 


इसे भी पढ़ें :- सायबर क्राइम ब्रांच ने Red Carpet app के माध्यम से लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार


आयकर विभाग एवं पेन कार्ड बनाने के नाम पर फरियादियो से टुकडो में लाखो रूपये बैंक खाते में जमा करवाकर धोखाधडी की गई। जब फरियादिया ने और पैसे देने इंकार कर दिया तो फरियादिया का नंबर ब्लाक कर दिया था। विरूद्व धारा 420 भादवि के 02 अलग-अलग अपराध क्र-193/19 एवं 194/19 पंजीबद्व किये गये है।


सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी शिवकुमार, मो. नासिर, सुनील यादव एवं प्रदीप कुमार की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपीगणो से प्रकरण में मोबाईल, सिम एवं एटीएम कार्ड को जप्त किया गया है।


इसे भी पढ़ें :- पशुधन बीमा योजना प्रदेश के प्रत्येक जिले में लागू पशुपालक अपने दुधारु पशुओं का बीमा करा सकेंगे, जाने पूरी योजना


आरोपी षिवकुमार, मो. नासिर, सुनील यादव एवं प्रदीप कुमार न्यूल पेपर में गणपति फायनेंस, बजाज फायनेंस, रिलायंस फायनेंस के नाम से लोन देने के संबंध में फर्जी विज्ञापन देते थे उस पर प्रदर्षित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने वाले लोगो से विभिन्न प्रकार के टेक्स के नाम पर फर्जी बैंक खातो में रूपये जमा करवाकर धोखाधडी करते रहते थे। जिनको लोगो के पास इनको देने के लिये पैसे नही होते थे तो आरोपीगण फरियादियो से एटीएम कार्ड, पासवर्ड एवं बैंक पासबुक कोरियर से दिल्ली मगा लेते थे और उसी बैंक खाते में धोखाधडी का पैसा जमा करवाकर एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।


इसे भी पढ़ें :- पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में जल्दी ट्रायल कराने की पहल करें लोक अभियोजन अधिकारी    


पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-


01 शिवकुमार पिता बुद्दन लाल उम्र-34 वर्ष निवासी- टी 103, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन दिलाने का कार्य।


02 मोहम्मद नासिर पिता किफायतुल्ल उम्र-24 वर्ष निवासी- सी 475, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली 8वी, मजदूरी।


03 सुनील यादव पिता उमाषंकर यादव उम्र-35 वर्ष निवासी- 05सी/08सी, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन।


04 प्रदीप कुमार पिता बुद्दन लाल उम्र-28 वर्ष निवासी- सी- 527 डीडीए कॉलोनी, विष्णुगार्डन थाना ख्याला, सुभाष नगर नई दिल्ली, 12वी, हाउसिंग लोन व होम लोन।


     


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image