"आइसना" जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक नियुक्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. देश और मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा लगातार 38 वर्षों से पत्रकारों की सेवा में समर्पित एवं लोकप्रिय संगठन *"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"* (आइसना ) की उज्जैन जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु *श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक* नियुक्त किया है. विष्णु शर्मा वर्तमान में "एएनआई न्यूज़ इंडिया" के ब्यूरो चीफ है।
यह पहला संगठन है जो मध्यप्रदेश में दशकों से पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार से पत्रकारों के हितों में सदैव संघर्ष और नेतृत्व करता रहा है आज भी पत्रकारों के हितों में कई प्रकरण माननीय हाईकोर्ट न्यायालय में विचाराधीन है।
आज भोपाल में हुई संगठन की बैठक में आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने उज्जैन जिला संयोजक पद पर श्री विष्णु शर्मा को मनोनित किया, और शुभकामनाएं दी.
उज्जैन जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।
जिले एवं तहसील में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी सम्पर्क कर सकते है
"आइसना" जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक बनने पर आपको समस्त संगठन सदस्यों की और से शुभकामनाएं
श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक
+918305895567
*************
जारी : 31/01/2020
*मध्यप्रदेश में साथी संगठन से जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क करें*
*विनय जी. डेविड*
प्रदेश अध्यक्ष
*"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश
+91 9893221036
*विनोद मिश्रा*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+918770448757
*प्रशांत वैश्य*
प्रदेश संगठन महासचिव (आइसना)
+917999057770