भारत बन्द के विरोध में दुकान खोले जाने पर व्यापारियो को सुरक्षा देने हेतु थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
भारत बन्द के विरोध में दुकान खोले जाने पर व्यापारियो को सुरक्षा देने हेतु थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 830589556


नागदा-नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कल होने वाले भारत बन्द में नागदा के समस्त व्यापारी संगठन सम्मिलित नही होगे, इस सम्बंध में आज सभी व्यापारी संगठनों के प्रमुख सी एस पी महोदय के नाम पत्र लेकर थाना प्रभारी, पुलिस थाना मण्डी नागदा से मिले और उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए आग्रह किया था.


थाना प्रभारी महोदय ने सभी व्यापारी सगठनों को आश्वस्त किया है कि कल के बन्द में जो व्यापारी अपना समर्थन नही देना चाहते उनके प्रतिष्ठानों की सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी, इस आश्वासन से सभी व्यापारी संगठनों में हर्ष व्याप्त है, नगर के सभी व्यापारी भाइयो से अपील की है कि अपने अपने प्रतिष्ठान खोलकर अपने राष्ट्रवादी होने का परिचय दे।
निवेदक
नागदा व्यापारी संघ, नागदा
किराना व्यापारी एसोसिएशन
सराफा व्यापारी एसोसिएशन
कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन
मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन
मिठाई व्यापारी एसोसिएशन
बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन
नमकीन व्यापारी एसोसिएशन
बर्तन व्यापारी एसोसिएशन
बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन
ऑटो डील एसोसिएशन
नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन
अनाज व्यापारी एसोसिएशन