बिरला ग्राम पुलिस की कार्यवाही, अवैध देशी शराब के साथ पकडे आरोपी, पुलिस ने कही यह बात वीडियो ख़बर
बिरला ग्राम पुलिस की कार्यवाही, अवैध देशी शराब के साथ पकडे दो आरोपी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567



कांग्रेस द्वारा शराब माफिया पर कार्यवाही के लिये सीएसपी को दिया था ज्ञापान



नागदा- बिरला ग्राम थाने की टीम सीएसपी मनोज रत्नाकर के निर्देशानुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर बिरला ग्राम थाना प्रभारी एस एस सोलंकी द्वारा सर्च वारंट ले कर आजाद पुरा मे अजय मेवाती की तापरी पर पुलिस की टीम ने दबिश दी जिसमे रोहित मेवाती पिता मान्जु मेवाती उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद पुरा, नागदा के पास से देशी शराब के 18 क्वाटर पाये गये.


जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दुसरी जगह की जानकारी के अनुसार महाकाली ढाबे पर भी दबिस दी गई जहा से अनिल मीणा पिता बाबुलाल मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग,नागदा के पास से देशी शराब के 19 क्वाटर प्लेन के जप्त किये ।


इसे भी पढ़ें :- बिरलाग्राम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर मारी दबिश, 5 लोगों को शराब केे साथ किया गिरफ्तार


आप को बता दे की अभी कूछ दिन पुर्व ही कॉंग्रेस के पदाधिकारियो द्वारा शराब माफिया के खिलाफ उग्र प्रदर्संन कर सीएसपी रत्नाकर को कार्यवाही करने के लिये ज्ञापान सौपा था और कहा गया था की यदि कोई भी अवैध शराब बेचता है तो तुरंत कार्यवाही होना चाहिये। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर अवैध शराब का व्यापार करने वाले दोनो युवको को थाने ला कर पूछताछ की गई.












 



पुलिस ने कही यह बात वीडियो ख़बर 

इसे भी पढ़ें :- आदित्य बिड़ला की महान एल्युमिनियम प्लांट (हिंडाल्को) बरगवां (सिंगरौली) द्वारा मौखिक आश्वासन के बाद आंदोलन कराया गया समाप्त या गंभीर षणयंत्र


जिसमे रोहित के द्वारा बताया गया की वो अपने मामा अजय मेवाती के लिये अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। जिस पर बिरला ग्राम के थाना प्रभारी द्वारा तीनो पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। रोहित मेवाती एव अनिल मीणा पर मध्यप्रदेश आबकारि अधिनियम की धारा 34 मे अपराध पंजीबद्ध किया गया वही अजय मेवाती पर आईपीसी एक्ट की धारा 109 मे अपराध पंजीबद्ध कर मुचलके पर तीनो आरोपियों को समझाईश दे कर छोड़ दिया गया।


इसे भी पढ़ें :- शराब माफिया ने पत्रकार के साथ की मारपीट, थाने में दर्ज कराया अड़ीबाजी का प्रकरण


किन्तु इस पूरी कार्यवाही मे कही ना कही थाना प्रभारी को बल की कमी महशुस होती रही जब इस बात को ए एन आई न्यूज़ सवाददाता द्वारा पुछा गया तो थाना प्रभारी का कहना था की थाने मे लगभग 40 का स्टाफ स्वीकृत है किन्तु उतना बल उपलब्ध नही जिसकी वजह से कार्य मे समय लग रहा है।


इसे भी पढ़ें :- एसिड माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने की मुहिम मे जुटे विधायक, कर बैठे मुख्यमंत्री से यह मांग, सुने वीडियो


आज की पूरी कार्यवाही मे सीएसपी रत्नाकर के आदेशानुसार थाना प्रभारी ने टीम गठित कर अवैध शराब की धर पकड़ मे जो टीम गठित की उसमे थाना प्रभारी एस एस सोलंकी के साथ प्रधान सहायक चौहान,रामहित विश्वकर्मा,कालुराम,दीपकपाल,विजय थापा,प्रदीप,सुरेश,राकेश,महेन्द्र रहे।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image