डे केयर में सफाई का कार्य करने वाली महिला की मनमानी, यह हो रहा वीडियो वायरल











डे केयर में सफाई का कार्य करने वाली महिला की मनमानी, यह हो रहा वीडियो वायरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567







ना समय पर पहुचना केंद्र पर,ना ही अपने कार्य पर ध्यान देना, कार्य के दौरान सोते हुवे पाया जाना।





नागदा. डे केयर सेंटर पर सफाई का कार्य करने वाली महिला प्रेमलता राठौर पति कैलाश राठोर का है जिसके द्वारा अपनी मनमानी का मामला सामने आया हैं सफ़ाई कर्मचारी प्रेमलता की कहने में तो ड्यूटी सुबह 7 बजे से है परन्तु अपनी मनमानी कर कर कभी भी समय से ना पहुचना मानो उनकी आदत सी पड़ गयी है। 





और तो और अगर कोई अधिकारी उनकी मनमानी का कारणं पूछ भी ले तो महिला विद्यायक दिलिप सिंह गुर्जर के नाम से सभी को डराने का प्रयास करती है। जो वहा कार्यरत महिला अधिकारियो को डराया करती है। हद तो तब हो जाती है जब कई बार महिला अपने घर का काम जैसे साड़ियों पर फाल लगाना,घर का गेहू ला कर बिनना जैसे कार्यो को डे केयर सेन्टर पर करती है।







इतना ही नही महिला अपना सफाई के कार्य के टाइम पर सो जाती है और जिससे डे केयर सेन्टर के सभी कर्मचारियों का कार्यकरना दुस्वार हो गया हैं। जब इस बात की जानकारी नगर पालिका अधिकारी से ली गई तो उन्होने कार्यवाही करने का आस्वास्न देते हुवे अपनी बात को समाप्त कर दिया। अब देखना यह है की नगर पालिका सी एम ओ का कार्यवाही करते है।







Popular posts
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image